भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। लेकिन अब एक सुकून देने वाली खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से 83 लोग संक्रमित हैं, जिसमें
से 10 लोग ठीक हो गए हैं।
नई दिल्ली. भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। लेकिन अब एक सुकून देने वाली खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से 83 लोग संक्रमित हैं, जिसमें
से 10 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के बाद ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा भारत में कोरोना अभी दूसरे स्टेज पर है। इसलिए अभी ज्यादा खतरा नहीं है, फिर भी बचाव करना है। बाकी देशों में कोरोना चौथे स्टेज है। बता दें कि कोरोना वायरस से कर्नाटक और दिल्ली में दो बुजुर्गों की मौत हो गई।
भारत : केरल में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा केरल में संक्रमण फैला है। यहां सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं।
दुनिया : चीन में सबसे ज्यादा प्रभावित
दुनिया की बात करें तो चीन में सबसे ज्यादा 80824 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3189 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 17,660 मामले सामने आए हैं, जिसमें 1266 मौत हुई। ईरान में 11,364 मामले सामने आए, जिसमें 514 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में 2291 मामले सामने आए, जिसमें से 50 लोगों की मौत हुई।
पाकिस्तान : कोरोना से 28 लोग संक्रमित
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से 28 लोग संक्रमित हैं। इमरान खान से कोरोना से बचने के लिए ईरान और अफगानिस्ता की पश्चिमी सीमाएं 2 हफ्ते के लिए सील कर दिया है। सिंध में सभी स्कूल कॉलेज 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। पाकिस्तान में लोग इकट्ठा न हो, इसके लिए शादियों और रैलियों पर 2 हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई है। सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं।
कोरोना की शुरुआत : चीन से, भारत में एक महीने बाद पहुंचा
कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। दुनिया में सबसे पहला मामला चीन से 31 दिसंबर 2019 को सामने आया। भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया। 30 जनवरी को 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इसके बाद 3 मार्च को 5, 5 मार्च को 29, 8 मार्च को 34, 10 मार्च को 44, 11 मार्च को 60 और 12 मार्च को 74 मामले सामने आए। यानी 42 दिन में कोरोना का केस 1 से 81 पर पहुंच गया।
कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम
क्या है कोरोना वायरस और इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें
रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा- ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस
कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही