Good News: ऑस्ट्रेलिया ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी, भारत में Corona Vaccination का आंकड़ा 106.31 करोड़ के पार

ऑस्ट्रेलिया भारत की बायोटेक की कोवैक्सीन(Covaxin) को मंजूरी दे दी है। इस बीच भारत में Corona Vaccination का आंकड़ा 106.31 करोड़ के पार कर गया है।

Amitabh Budholiya | Published : Nov 1, 2021 7:50 AM IST / Updated: Nov 01 2021, 01:21 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में अब बायोटेक की कोवैक्सीन(Covaxin) लगवा चुके 12 साल या इससे अधिक उम्र के भारतीय यात्रियों को अब बिना रोक-टोक आने की परमिशन मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने  कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यानी अब कौवेक्सीन प्राप्त यात्री को पूर्ण टीकाकरण वाला माना जाएगा। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) से कोवैक्सीन को हरी झंडी मिलना अभी बाकी है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल एओ(Barry O'Farrell AO) ने इसकी जानकारी दी।  इधर, WHO ने कोवैक्सीन के संबंध में जरूरी डेटा मांगा है। डेटा या स्पष्टीकरण मिलने के बाद 3 नवंबर को बैठक की जाएगी।

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 106.31 करोड़ के पार 
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,77,542 खुराक देने के साथ ही भारत का टीकाकरण कवरेज 106.31 करोड़ से अधिक (1,06,31,24,205) हो गया है, जो 1 नवंबर की सुबह 7 बजे तक का अनुमानित आंकड़ा है। यह टीकाकरण 1,06,32,634 सत्रों के जरिये किया गया है।

Latest Videos

भारत में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 12,718 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,68,560 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.20 प्रतिशत है। पिछले लगातार 127 दिनों से लगातार 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 12,514 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,58,817 है, जो पिछले 248 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.46 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जांच क्षमता
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,81,379 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.92 करोड़ से अधिक (60,92,01,294) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है। वह भी पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और 63 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
COVID-19 वैक्सीनेशन: 50% से कम वैक्सीनेशन वाले जिलों की रिव्यू करेंगे PM Modi, 40 से अधिक डीएम की लगेगी क्लास
COVID-19: दिल्ली में खुल गए नर्सरी से 8th तक के स्कूल; टिफिन शेयर नहीं कर सकेंगे, मल्टीप्लेक्स भी ओपन
Incredible Nature: पुरी के 'समुद्र बीच' की ये खूबसूरत तस्वीरें फेमस सेंड आर्टिस्ट पटनायक ने शेयर की हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts