- Home
- National News
- Incredible Nature: पुरी के 'समुद्र बीच' की ये खूबसूरत तस्वीरें फेमस सेंड आर्टिस्ट पटनायक ने शेयर की हैं
Incredible Nature: पुरी के 'समुद्र बीच' की ये खूबसूरत तस्वीरें फेमस सेंड आर्टिस्ट पटनायक ने शेयर की हैं
- FB
- TW
- Linkdin
जाने-माने रेत कलाकार(sand artist) सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने twitter पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-अतुल्य प्रकृति(Incredible nature) द ब्ल्यू फ्लैग(@TheBlueFlag)। ओडिशा में बीच पुरी...देखो अपना देश(#DekhoApnaDesh).
सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) के इन फोटोज को कई लेागों ने रीट्वीट( Retweeted) किया है। ये तस्वीरें यूं दिखाई दे रही हैं, मानों प्रकृति ने चित्रकारी की हो। ढलते सूरज के बीच समुद्र तट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) अकसर पुरी के समुद्र तट पर रेत की कलाकृतियां(Sculptures) बनाते हैं। उनका मकसद इन कलाकृतियों के जरिये लोगों को सकारात्मक संदेश देना है।
सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। वे देश के इकलौते रेत कलाकार हैं, जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने यह स्कल्पचर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुरी के तट पर बनाया था। बता दें कि पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। पटनायक अकसर महानायकों को इसी तरीके से श्रद्धांजलि देते हैं।
यह स्कल्पचर सुदर्शन पटनायक(Sudarsan Pattnaik) ने जलवायु परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक पहल के तौर पर बनाया था। इसे स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित हो रहे COP26 शिखर सम्मेलन को समर्पित किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं।