कोरोना अपडेट्स@5 April: महाराष्ट्र में 1 दिन में 13 की मौत, अब तक 108 ने जान गंवाई, 4000 के पार पहुंचे केस

देश भर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। रविवार सुबह गुजरात में 61 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। वहीं, शनिवार को देशभर 563 नए केस सामने आए। अब तक 304 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। देश भर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 107 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से आज यानी रविवार सुबह गुजरात में 61 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से रविवार को 18 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में 11, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में दो-दो, राजस्थान, पंजबा और गुजरात में एक-एक की जान गई। वहीं, शनिवार को देशभर 563 नए केस सामने आए। जबकि 13 लोगों की मौत हुई। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अब तक 304 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस का संक्रमण भारत के 274 जिलों में पहुंच चुका है। अभी तक कोरोना संक्रमण के 3374 केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना से 79 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest Videos

गाजियाबाद में 10 इंडोनेशियाई गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक मदरसे से 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग मदरसे में छिपे थे। सभी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। मुंबई के धारावी में एक और व्यक्ति कोरोना पीड़ित पाया गया है। 21 साल का युवा कोरोना से संक्रमित पाया गया है। धारावी में इसी के साथ 5 मामले सामने आ चुके हैं। 

वाराणसी में मौत, 4 इलाकों में कर्फ्यू 

वाराणसी में कोरोना वायरस से पहली मौत, 4 इलाकों में लगाया गया कर्फ्यूबनारस में कोरोना के चलते पहली मौत की खबर है। यह मरीज गंगापुर का है जो टेस्ट में पॉजिटव पाया गया था। इसी के साथ एक महिला पॉजिटिव पाई गई है जिसे देखते हुए 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शहर के चार इलाकों मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर में कर्फ्यू लगा दिया। 

नोएडा में 30 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144

देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए नया आदेश लागू किया गया है। नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। जिसके तहत जुलूस, धरना प्रदर्शन और अन्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। 
गुजरात में 61 वर्षीय महिला की मौत 

देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गुजरात में कोरोना वायरस से पीड़ित 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं रही है। महिला कोरोना पॉजिटिव थी जिसका सूरत के अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

डॉक्टर और नर्सों को फाइव स्टार होटल में क्वारनटीन किया जाएगा

असम में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्सों को गुवाहाटी में असम सरकार के खर्चे पर फाइव स्टार होटल में क्वारनटीन किया जाएगा। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि गुवाहाटी में तीन अस्पतालों में कोरोनो वायरस रोगियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों को गुवाहाटी के होटल ताज विवांता में रखा जाएगा और राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी। 

0-20 साल के 9% कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 9% कोरोना पॉजिटिव 0-20 साल की आयु के हैं। 42% कोरोना पॉजिटिव 21-40 साल के हैं। 33% लोग 41-60 साल और 17% 60 साल के हैं। इसके साथी ही अब तक तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की 17 राज्यों में पहचान की गई है। 17 राज्यो में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में कुल केस के 30% तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के केस हैं।

राज्यवार देखिए आकंड़े

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र6355515232
केरल3062545002
कर्नाटक1441291104
गुजरात122941711
उत्तरप्रदेश2342112102
तेलंगाना2722283311
राजस्थान2101842502
दिल्ली4454231606
हरियाणा845529-
पंजाब6557305
तमिलनाडु4854720805
मध्यप्रदेश179168-11
लद्दाख141103-
जम्मू-कश्मीर92870302
आंध्र प्रदेश2262230201
पश्चिम बंगाल53440306
चंडीगढ़181503-
छत्तीसगढ़100703-
उत्तराखंड222002-
बिहार32280301
गोवा0707--
हिमाचल प्रदेश06030102
ओडिशा211902-
मणिपुर0202--
मिजोरम0101--
अंडमान निकोबार 1010--
झारखंड0303--
पुदुचेरी0505--
असम2626--
TOTAL37303338290102

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah