
नई दिल्ली। भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 8,488 नए मामले सामने आए। पिछले 538 दिन में यह एक दिन में आने वाले नए मामलों की सबसे कम संख्या है। इस दौरान 12,510 मरीज ठीक भी हुए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,18,901 हो गई। 1,18,443 मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 249 और लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,65,911 हो गई है।
45 दिन से घटे नए मामले, रोजाना 20 हजार से कम
देश में लगातार 45 दिन से कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं। 148 दिन पहले यह प्रतिदिन 50 हजार तक आ रहे थे। नए केस कम होने से इलाजरत मरीजों की संख्या भी घटकर 1,18,443 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,271 की कमी दर्ज की गई है।
Vaccination Update
कुल टीकाकरण : 116.87 करोड़
पिछले 24 घंटे में : 33 लाख से अधिक
अंडमान में लगातार सातवें दिन कोई नया मामला नहीं
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार सातवें दिन कोविड-19 (Covid-19) का कोई नया मामला सामने नहीं आया। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 7,676 मामले हैं। यहां 14 नवंबर को चार नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से कोई नया मामला नहीं आया। अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के अब केवल दो मरीज ऐसे हैं, जो इलाज करवा रहे हैं। दोनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं, जबकि उत्तर और मध्य अंडमान-निकोबार में संक्रमण का कोई मरीज नहीं है। यहां रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 7,545 है। अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 129 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां 5,34,324 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 2,38,520 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
यह भी पढ़ें
Airtel Tariff Plan में इजाफा होने से टेलीकॉम शेयरों में बंपर तेजी, लेकिन Share Market हुआ धड़ाम
Tribes India: दिल्ली हाट में सजी आदिवासियों की दुनिया, ऐसे-ऐसे खान-पान कि आप उंगुलियां चाटते रह जाएंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.