सरकारी सर्वर में सेंध! : 20 हजार से अधिक भारतीयों का कोविड-19 से जुड़ा डेटा हुआ लीक

भारत में हजारों लोगों का व्यक्तिगत डेटा एक सरकारी सर्वर से लीक हो गया है. बताया जा रहा है कि 20 हजार से अधिक लोगों को डेटा लीक हुआ है. 

नई दिल्ली : कोरोना (corona) से संबंधित पर्सनल डेटा (personal data) के एक सरकारी सर्वर से लीक (data leak) होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 20 हजार से अधिक भारतीयों का पर्सनल डेटा लीक (leak) हुआ है। जिसमें उनका नाम, मोबाइल नंबर, पता और कोरोना टेस्ट (corona test) की रिपोर्ट (Covid-19 Test Result) शामिल हैं और इन सूचनाओं को ऑनलाइन (online) सर्च के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।  

को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ- सरकार
केंद्र सरकार ने कहा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Co-WIN पोर्टल में एकत्रित डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है। लेकिन यह स्पष्ट किया जाता है कि को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है और निवासियों का पूरा डेटा इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित है।

Latest Videos

20 हजार से अधिक भारतीयों का डेटा हुआ लीक
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना नाम लीक हुए डेटा को 'रेड फोरम' (Raid Forums) की वेबसाइट पर बिक्री के लिए रखा गया है, जहां एक साइबर अपराधी ने 20 हजार से अधिक लोगों को पर्सनल डेटा होने का दावा किया है। साइबर सुरक्षा शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया (Cyber Security researcher Rajshekhar Rajaharia ) ने ट्वीट किया, 'व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) जिसमें नाम और कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट शामिल हैं, एक सामग्री वितरण नेटवर्क (सीडीएन) के जरिए सार्वजनिक की गई है।

RT-PCR, कोविन डेटा, मोबाइल और पता हुआ है लीक 
राजहरिया ने ट्वीट में कहा कि पीआईआई, जिसमें आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और कोविन डेटा का नाम, मोबाइल, पता आदि शामिल हैं, एक सरकारी सीडीएन के जरिए लीक हो  रहे हैं। गूगल ने लगभग नौ लाख सार्वजनिक/ निजी सरकारी दस्तावेजों को सर्च इंजन में क्रमबद्ध किया है। कोरोना मरीजों का डेटा अब ‘डार्कवेब’ पर सूचीबद्ध है। इसे तेजी से हटाये जाने की आवश्यकता है।’ इस संबंध में ईमेल के जरिये पूछे गये सवाल का अभी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने जवाब नहीं मिला है। 

रेड फोरम पर साझा किए गए नमूना दस्तावेज से पता चलता है कि लीक डेटा कोविन पोर्टल (cowin portal) पर अपलोड करने के लिए था। सरकार ने महामारी और इसके वैक्सीनेशन (vaccination) अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के मामले में डिजिटल तकनीकों पर बहुत अधिक भरोसा किया है। कई सरकारी विभाग लोगों को कोरोना से जुड़ी सेवाओं और सूचनाओं के लिए आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने की सलाह देते है। राजहरिया ने 20 जनवरी को एक ट्वीट में कहा कि वह लोगों को धोखाधड़ी कॉल, कोरोना से संबंधित पेशकश आदि से सतर्क रहने के लिए सावधान कर रहे हैं, क्योंकि उनका डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। डार्क वेब पर बेचे जाने वाले डेटा का इस्तेमाल अक्सर साइबर अपराधियों और जालसाजों द्वारा विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें-

केंद्र सरकार ने Co-WIN ऐप किया बदलाव, अब एक मोबाइल नंबर से 6 लोग कर सकेंगे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन
इस European Country में वैक्सीन शॉट नहीं लेने पर 600 यूरो का जुर्माना, वैक्सीन लगवाने पर 500 यूरो का ईनाम
Vaccine Update : स्पुतनिक V का दावा - फाइजर की तुलना में यह ओमीक्रोन के खिलाफ दो गुना ज्यादा असरदार
Covid-19 से मौतों से फिर सहमी Delhi, एक दिन में हुई 43 मौत, RT-PCR रेट में कटौती

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?