केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण दर में तेजी से कमी आ रही है। 22 राज्य ऐसे हैं जहां पाॅजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक है। जबकि 13 राज्य ऐसे हैं जहां पाॅजिटिविटी 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में है। एक राज्य में पाॅजिटिविटी 5 प्रतिशत से भी कम है।
नई दिल्ली। कोरोना से हर ओर फैली मायूसी के बीच सुकून देने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। देश में कोविड पाॅजिटिविटी रेट में तेजी से कमी आई है। अब साप्ताहिक पाॅजिटिविटी रेट घटकर 16.9 प्रतिशत हो गई है। अब भारत में पाॅजिटिविटी रेट 14.10 प्रतिशत है। दिल्ली में साप्ताहिक पाॅजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत से सीधे 13.6 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।
13 राज्यों में पाॅजिटिविटी रेट 15 से कम
केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण दर में तेजी से कमी आ रही है। 22 राज्य ऐसे हैं जहां पाॅजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक है। जबकि 13 राज्य ऐसे हैं जहां पाॅजिटिविटी 5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच में है। एक राज्य में पाॅजिटिविटी 5 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट आधा से कम हो चुका है। यह 25 प्रतिशत से घटकर 13.6 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में भी पाॅजिटिविटी रेट 25.5 प्रतिशत से 15.9 प्रतिशत पर खिचक चुका है। लव अग्रवाल ने बताया कि यूपी में पाॅजिटिविटी रेट 16.6 प्रतिशत, बिहार में 7.4 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 15.2 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 11 प्रतिशत संक्रमण दर है।
पूर्वाेत्तर के राज्यों में बढ़ रहे केस
पूर्वाेत्तर के राज्यों मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर में साप्ताहिक पाॅजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अभी तक 1.8 प्रतिशत लोग हो चुके संक्रमित
संयुक्त सचिव स्वास्थ्य लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में जनसंख्या का केवल 1.8 प्रतिशत ही संक्रमण में आया है। जबकि अमेरिका में 10.1 प्रतिशत, ब्राजील में 7.3 प्रतिशत, फ्रांस में 9 प्रतिशत, रूस में 3.4 प्रतिशत और इटली में 7.4 प्रतिशत लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
यह भी पढ़ेंः
क्योंकि शो मस्ट गो ऑन...ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी देश को जागरूक करते रहे डाॅ.केके अग्रवाल
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona