15 मार्च से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, डीजीसीए ने अगले आदेश तक निलंबित रखने का फैसला किया

International Flights Remain update : नवंबर में इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने पर बातचीत चल रही थी, लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस के नए ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) ने उड़ानें चालू करने की राह में रोड़ा अटका दिया। सरकार ने 26 नवंबर को ही एक आदेश जारी कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगले आदेश तक निलंबित रखने का फैसला किया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 7:08 AM IST

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने सोमवार को कहा कि भारत से आने और जाने वाली इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट्स अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी। 26 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रखने का निर्णय लिया था। नवंबर में इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने पर बातचीत चल रही थी, लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस के नए ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) ने उड़ानें चालू करने की राह में रोड़ा अटका दिया। सरकार ने 26 नवंबर को ही एक आदेश जारी कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अगले आदेश तक निलंबित रखने का फैसला किया। फरवरी के बाद भी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की संभावना नहीं है। नए सुर्कलर में डीजीसीए ने में कहा है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशंस और डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से अनुमित प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें russia ukraine war: रूस-यूक्रेन संकट के बीच वायरल हो रहा राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का नाचते हुए वीडियो

15 मार्च से उड़ानें शुरू करने की थी तैयारी 
बताया जाता है कि कोविड-19 (Covid 19) संक्रमण में लगातार कमी आने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइटें शुरू करने की तैयारी थी। मार्च 2020 के बाद एयरलाइंस भी सेवाएं शुरू करना चाह रही हैं, जिसके बाद 15 मार्च से सेवाएं शुरू करने की तैयारी थी। लेकिन ताजा आदेश के बाद लग रहा है कि अभी सेवाएं शुरू नहीं होंगी। 

corona virus: राहत की खबर, 10 हजार से नीचे आए कोरोना केस; वैक्सीनेशन 177.50 करोड़ के पार

40 देशों के बीच एयर बबल व्यवस्था से उड़ानें संचालित 
वर्तमान समय में अमेरिका, ब्रिटेन समेत 40 देशों से ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के अनिवार्य क्वारेंटाइन और अन्य नियमों में ढील दी है। नई व्यवस्था के तहत विदेशों से आने वाले यात्री अपना कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र देकर यात्रा कर सकते हैं। उन्हें आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी। यही नहीं, 5 साल तक के बच्चों को भी यात्रा के दौरान जांच से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें ऑपरेशन गंगा के तहत 249 छात्र लौटे भारत, कहा – सरकार ने हमारी बहुत मदद की, बुडापेस्ट से एक और फ्लाइट उड़ी

Share this article
click me!