Good News: 67.6 प्रतिशत आबादी के शरीर में कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित, 40 करोड़ पर खतरा बरकरार

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक तिहाई जनसंख्या में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी नहीं पाई गई, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। 

नई दिल्ली। भारत की तीन-चौथाई आबादी कोविड-19 की चपेट में आ चुकी है। सीरोलॉजिकल सर्वे के अनुसार 67.6 प्रतिशत आबादी के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुका है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफ में प्रवक्ता ने बताया कि देश में कराए गए इस सर्वे में 67.6 फीसदी लोग सीरो पॉजिटिव पाए गए हैं। सीरो सर्वे जून-जुलाई में की गई है।

Latest Videos

चौथे चरण का सर्वे जून-जुलाई में किया गया

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय सीरो सर्वे का चौथा चरण जून-जुलाई में किया गया। इस चरण में 21 राज्यों के 70 जिलों में सर्वे किया गया। इसमें 6-17 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल थे। 

भार्गव ने बताया कि सर्वे में शामिल किए गए स्वास्थ्य कर्मियों में 85 प्रतिशत में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों में 10 प्रतिशत को अब तक टीका नहीं लगा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक तिहाई जनसंख्या में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी नहीं पाई गई, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। 

अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। चालीस करोड़ भारतीयों पर इसका खतरा बरकरार है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है। किसी भी सार्वजनिक समारोह, जनसभा, धार्मिक आयोजन, अनावश्यक यात्रा से बच कर ही कोरोना को मात दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:

Pegasus कांडः पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का नंबर भी सर्विलांस पर, अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुद्दा उठाने की धमकी

अफगानिस्तानः एक राष्ट्र की अस्थिरता कैसे पूरे विश्व पर प्रभाव डाल सकती?

Pegasus Spyware मामलाः अश्विनी वैष्णव ने कहा- मानसून सत्र के पहले रिपोर्ट आना संयोग नहीं, सोची समझी साजिश

Spyware Pegasus: सरकार ने जासूसी के दावे को किया खारिज, कहा- यह भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश

Pegasus Spyware पर अमित शाह बोले-आप क्रोनोलॉजी समझिए, सत्र के एक दिन पहले रिपोर्ट आई और आज हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts