सार
वाशिंगटन पोस्ट की रपट के अनुसार भारत के करीब एक हजार नंबर सर्विलांस पर थे। जबकि पाकिस्तान के करीब सौ नंबर। रिपोर्ट सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मचा गया है।
इस्लामाबाद। भारत में इजराइली स्पाईवेयर पेगासस से हंगामा मचा ही हुआ था अब पाकिस्तान में भी बड़ा हंगामा खड़ा हो चुका है। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम इमरान खान द्वारा इस्तेमाल किए गए एक नंबर की भी जासूसी करवाई गई है। पाकिस्तान में करीब 100 नंबरों की जासूसी करायी गई है।
रिपोर्ट सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मचा गया है। आईटी मिनिस्टर फवाद चौधरी ने कहा कि हम इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक लेकर जाएंगे।
चौधरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबर की जासूसी कराने के लिए भारत पर आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम जांच करा रहे हैं। जानकारी सामने आते ही इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
इंडिया के 1000 नंबर थे सर्विलांस पर
वाशिंगटन पोस्ट की रपट के अनुसार भारत के करीब एक हजार नंबर सर्विलांस पर थे। जबकि पाकिस्तान के करीब सौ नंबर।
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तानः एक राष्ट्र की अस्थिरता कैसे पूरे विश्व पर प्रभाव डाल सकती?
Pegasus Spyware पर अमित शाह बोले-आप क्रोनोलॉजी समझिए, सत्र के एक दिन पहले रिपोर्ट आई और आज हंगामा