Covid Update : सरकारी कर्मचारी नहीं लगाएं बायोमैट्रिक अटेंडेंस, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाने को कहा है। मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कर्मचारी 31 जनवरी तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाएंगे। कोविड की पहली और दूसरी लहर में भी इस तरह की अटेंडेंस से छूट दी गई थी। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid 19) के बढ़ते मामलों के बीच कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बायोमैट्रिक अटेंडेंस (biometric attendance) नहीं लगाने को कहा है। मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कर्मचारी 31 जनवरी तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाएंगे। कोविड की पहली और दूसरी लहर में भी इस तरह की अटेंडेंस से छूट दी गई थी। चूंकि बायोमैट्रिक अटेंडेंस के चलते बहुत सारे कर्मचारी मशीन में अपनी उंगली या अंगूठा लगाते हैं, इसलिए इससे कोविड फैलने का खतरा रहता है। 

दिल्ली में चौबीस घंटे में 4 हजार से ज्यादा केस
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली (Dlehi) में तूफानी रफ्तार के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4,099 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.46 हो गई है, वहीं 124 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक मरीज की भी कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 3194 मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 4.59 थी। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल ने मंगलवार को डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कोविड और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी। 

केरल में ओमीक्रोन के 29 नए मामले
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 29 और मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 181 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि नए वैरिएंट से पीड़ित 42 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। जो लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 25 कम जोखिम वाले देशों से आए हैं और दो उच्च जोखिम वाले राष्ट्रों से आए हैं। अलाप्पुझा जिले में दो लोगों को अपने संपर्क से संक्रमण हुआ है। 139 ओमीक्रोन पीड़ितों का राज्य में इलाज चल रहा है। सोमवार को मिले मामलों में से, 20 संयुक्त अरब अमीरात से, दो-दो कनाडा व ब्रिटेन से तथा एक-एक कतर व पूर्वी अफ्रीका से राज्य पहुंचा है।

यह भी पढ़ें
गोवा में स्कूल कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू लागू, मुंबई में 8वीं तक की क्लास 31 जनवरी तक ऑनलाइन, कहां-क्या पाबंदी
पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव में रैली, रोड शो की अनुमति नहीं, सरकार ने लोकल ट्रेनों का समय रात 10 बजे तक बढ़ाया

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi