कोविड की चेतावनी: दिल्ली जेल विभाग ने दिया निर्देश- 'एक जगह इकट्ठे न हों कैदी, लगातार धोते रहें अपने हाथ'

Published : Apr 19, 2023, 10:16 PM IST
Air pollution may prevent Covid 19 vaccines from producing antibodies research claims

सार

देश में बढ़ते कोविड मामलों के बाद दिल्ली जेल विभाग (Delhi Prison Dept.) ने कैदियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने निर्देश दिया है कि जेल के कैदी एक जगह पर इकट्ठे न हों और लगातार अपने हाथों को धोते रहें। 

Covid 19 Guidlines. देश में बढ़ते कोविड मामलों के बाद दिल्ली जेल विभाग (Delhi Prison Dept.) ने कैदियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने निर्देश दिया है कि जेल के कैदी एक जगह पर इकट्ठे न हों और लगातार अपने हाथों को धोते रहें। दिल्ली जेल विभाग ने बुधवार को यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है, जिसके बाद यह निर्देश सामने आए हैं।

तिहाड़ जेल में 5 कोरोना संक्रमित

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस वक्त तिहाड़ जेल में कोविड के 5 सक्रिय मामले हैं। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि बुखार या सर्दी जैसे लक्षण कोरोनो वायरस के सिम्पटम्स हो सकते हैं। ऐसे लोगों के तुरंत एंटीजन टेस्ट कराना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि हमने कैदियों को सामान्य निर्देश जारी किए हैं। उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि वे एक जगह पर इकट्ठा न हों और नियमित रूप से अपने हाथ धोएं। जिन कैदियों में बुखार और सर्दी के लक्षण दिखाई देते हैं, वे जेलों के अंदर परीक्षण करवाएं। यदि वे कोविड पॉजिटीव पाए जाते हैं तो उन्हें जेल नंबर तीन के सेंट्रल हॉस्पिटल में अलग रखा जाएगा और 10 से 12 दिनों तक वे भर्ती रहेंगे।

कोविड संक्रमितों के लिए क्या व्यवस्था

अधिकारी ने कहा कि हम संक्रमित कैदियों की संपर्क रेसिंग भी करते हैं। सुरक्षा कर्मचारियों के साथ-साथ उनके सेलमेट्स भी संपर्क में आ सकते हैं। उनका भी परीक्षण किया जाता है। वहीं मौजूदा जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कोविड के पांच सक्रिय मामले करीब 10 दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हॉस्पिटल में कुल 50 बेड हैं, जहां कोविड मरीजों को रखा जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संक्रमित मरीज ठीक हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। कैदियों को डीडीयू या एलएनजेपी अस्पतालों में भी स्थानांतरित किया जा सकता है। कहा कि अगर किसी स्टाफ सदस्य को बुखार या सर्दी है, लेकिन कोविड नेगेटिव आता है तो भी उन्हें मास्क का उपयोग करने के लिए कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें

Apple CEO टिम कूक ने की मोदी से मुलाकात: भारत के भविष्य और तकनीक के पॉजिटीव इंपैक्ट को लेकर चर्चा, इस बात पर की पीएम की तारीफ

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत