covid vaccination:देश में 117.63 Cr डोज लगाए गए, जल्द बच्चों को भी मिल सकती है वैक्सीन

corona Virus के खिलाफ युद्धस्तर पर चल रही लड़ाई में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 117.63 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इसी के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च से बच्चों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले जनवरी से किसी बीमारी से ग्रस्त बच्चों को डोज दिए जा सकते हैं।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 71,92,154 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 117.63 करोड़ (1,17,63,73,499) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,21,69,135 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 12,202 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,39,46,749 हो गई है।

देश में Corona Virus का हाल
भारत में स्वस्थ होने की दर 98.32% है। पिछले 149 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7,579 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 1,13,584 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.33 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

Latest Videos

देश में जाचें
देशभर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,64,980 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 63.34 करोड़ (63,34,89,239) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.93 प्रतिशत है जो पिछले 60 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.79 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 50 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 85 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों को उपलब्ध कराए गए टीके
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 131 करोड़ से अधिक (1,31,45,03,460) खुराक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 21.92 करोड़ से अधिक (21,92,56,121) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

मार्च से बच्चों का टीकाकरण
कोरोना (corona vaccine) के बूस्टर डोज(booster dose) और बच्चों के वैक्सीनेशन पर अगले हफ्ते संभावित बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है।  नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की अगले हफ्ते होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार का एक पैनल देश में बूस्‍टर डोज और बच्‍चों के लिए वैक्‍सीन पर नीति(Vaccine Policy For Children) को दो हफ्तों के अंदर तैयार करेगा। माना जा रहा है कि जनवरी से बीमारी से ग्रसित बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। वहीं, मार्च तक बाकी सभी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें
ICMR का तर्क, Corona का बूस्टर डोज कितना उपयोगी, प्रमाण नहीं, मार्च से शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन
Andhra Pradesh-Tamil Nadu flood: जिंदगी बचाने ऐसे जान की बाजी लगा रही रेस्क्यू टीम, भारी बारिश में ढहे मकान
MP: 100% क्षमता से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, करना होगा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts