मोदी के घर आया 'नन्हा मेहमान', गोद में लिए दिखे प्रधानमंत्री-Watch Video

Published : Sep 14, 2024, 01:46 PM ISTUpdated : Sep 14, 2024, 02:53 PM IST
pm modi

सार

प्रधानमंत्री आवास में गौ माता ने एक बछड़े को जन्म दिया है। पीएम मोदी ने बछड़े को गोद में लेकर प्यार दुलार करते सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। 

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री के घर एक नन्हा मेहमान आ गया है। पीएम मोदी उसे गोद में लेकर प्यार-दुलार करते भी नजर आ रहे हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस नन्हें मेहमान की फोटो वीडियो भी सामने आई है। क्या हुआ, सोच पड़ गए न! दरअसल पीएम आवास परिसर में गौ माता ने एक बछड़े को जन्म दिया है। बछड़े से पीएम का खास लगाव नजर आ रहा है। पहले भी एक बार प्रधानमंत्री का मोर के साथ वीडियो वायरल हो चुका है जिसकी काफी चर्चा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास परिवार में इस नन्हे मेहमान का स्वागत किया है।  

पीएम की गोद में घूमता नजर आया ‘नन्हा मेहमान’ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पीएम मोदी अपने आवास में एक बछड़े के साथ नजर आ रहे हैं। गौ माता ने पीएम आवास परिसर में ही इसे जन्म दिया है। पीएम घर में बछड़े के साथ खेलते और उसे दुलार करते दिख रहे हैं। पूजा स्थल पर भी वह बछड़े के साथ ही नजर आ रहे हैं। बछड़ा भी उनके साथ काफी घुलामिला दिख रहा है। पीएम उसे गोद लेकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। यहीं उसे कभी सोफे पर साथ बैठाए हुए तो कभी बागीचे में घुमाते भी दिख रहे हैं।

पढ़ें PM मोदी बने पैरालंपिक खिलाड़ियों के 'परम मित्र', शेयर की जीवन से जुड़ी बातें

पीएम ने बछड़े का नाम रखा दीपज्योति
प्रधानमंत्रा आवास में जिस बछड़े ने जन्म लिया है उसका नामकरण भी कर दिया गया है। पीएम मोदी ने उसका नाम दीपज्योति रखा है। बछड़े के माथे पर ज्योति का चिह्न है, इसीलिए प्रधानमंत्री उसका ये नाम रखा है। अब यह प्रधानमंत्री आवास परिवार का सदस्य हो गया है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
प्रधानमंत्री का बछड़े काे साथ वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही 29 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। 

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें