J&K: मुठभेड़ में 2 जवानों की मौत, इन आतंकियों ने डोडा में भी दिया था बड़ा दर्द

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवानों की मौत हुई है। कठुआ में एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवानों (विपिन कुमार और अरविंद सिंह) की मौत हो गई। वहीं, कठुआ में एक अन्य एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

 

Latest Videos

 

सेना ने बयान जारी कर कहा कि खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी किश्तवाड़ के चटरू में छिपे हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया। दोपहर 3:30 बजे आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। यह शुक्रवार देर रात तक जारी है।

 

 

आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो सैनिकों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी जुलाई में डोडा में हुई एक अन्य मुठभेड़ से जुड़े हुए हैं। इस मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार सैनिकों की जान गई थी।

18 सितंबर को चिनाब घाटी क्षेत्र में होना है मतदान

बता दें कि चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा। इसी दिन दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। ऐसे में इन मुठभेड़ों ने सुरक्षा चिंता को बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करने आने वाले हैं। जम्मू, कठुआ और सांबा जिले में दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव: संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के भाई ने भरा नामांकन

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड