
नई दिल्ली। आईबी (Intelligence Bureau) के निदेशक के घर पर सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के एक जवान ने खुदकुशी कर ली। 53 साल के मृतक सब-इंस्पेक्टर राजबीर कुमार दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में स्थित आईबी डायरेक्टर के घर पर सुरक्षा के लिए तैनात थे।
घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे घटी। राजबीर कुमार ने अपनी सर्विस राइफल (एके-47) से खुद को दो गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राजबीर पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर थे। वह शुक्रवार को ड्यूटी पर लौटे थे। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- शादी में 42 लाख दिया-बेटी होते ही करने लगे टॉर्चर और अब...भाभी ने सपना चौधरी और उनके परिवार पर लगाया संगीन आरोप
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजबीर कुमार आईबी डायरेक्टर के घर पर गार्ड पोस्ट पर तैनात थे। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- चीनी गुब्बारे से खौफ में US, 5 प्वाइंट्स में जानें इसे क्यों नहीं गिरा पा रहा वर्ल्ड का सबसे बड़ा सुपरपावर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.