सार
हरियाणा पुलिस ने सपना चौधरी, उसके भाई करण और उसकी मां के खिलाफ सपना की भाभी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने , यौन शोषण और मारपीट करने का नया मामला दर्ज किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क : सपना चौधरी और उनकी फैमिली मेंबर के खिलाफ उनकी भाभी को कथित तौर पर परेशान करने के एक मामले में मामला दर्ज किया है। पलवल पुलिस ने हरियाणा डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटस्टेंट के खिलाफ दी गई शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
सपना की फैमिली के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा पुलिस ने सपना चौधरी, उसके भाई करन चौधरी और उसकी मां के खिलाफ भाभी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने की शिकायत पर कार्रवाई शुरु की है।
क्रेटा कार नहीं देने पर किया यौन शोषण
सपना की भाभी ने आरोप लगाया कि जब उसकी फैमिली ससुराल वालों की डिमांड पर क्रेटा कार नहीं दे पाईं तो उसे परेशान किया जाने लगा। सपना की भाभी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट, उत्पीड़न और यौन शोषण भी किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी में किए थे 42 लाख खर्च
पलवल निवासी सपना चौधरी की भाभी ने पुलिस को दी शिकायत में ये भी बताया कि उसकी शादी साल 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करण से हुई थी, उन्होंने कहा, उसकी शादी के समय, उसकी फैमिली ने भारी मात्रा में सोना दिया था, वहीं दिल्ली के एक होटल में शादी का आयोजन भी किया था, जिसके लिए उस समय लगभग 42 लाख रुपये का पेमेंट किया गया था।
बेटी के जन्म होते ही करने लगे परेशान
पीड़िता का आरोप है कि उससे कई बार दहेज के लिए परेशान किया गया है। इसके लिए उससे मारपीट भी की गई है। सपना की भाभी ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया तो उनके परिवार ने 3 लाख रुपये, ज़ेवरात और घरवालों को दान- दक्षिणा सहित नए कपड़े दिए थे, लेकिन सपना का परिवार उनसे कार की डिमांड करता रहा। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पिछले साल मई में, उसके पति ने उसे नशे की हालत में पीटा और उसका यौन उत्पीड़न किया था।
पीड़िता के पति, उनकी ननद सपना चौधरी और उसकी सास नीलम के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, मामले की जांच की जा रही है."
सपना पर पहले भी हो चुका है मामला दर्ज
सिंगर और डांसर के खिलाफ बीते साल (नवंबर 2022) में धोखा देने का आरोप लगाया गया था, सपना चौधरी पर आरोप था कि उन्होंने 2018 में एक कार्यक्रम में एडवांस लेने के बावजूद अपनी परफॉरमेंस नहीं दी थी । उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।
धोखाधड़ी के मामले में चल रहा केस
एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में सपना चौधरी और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए है। इससे पहले सपना के खिलाफ 13 अक्टूबर, 2018 को एफआईआर दर्ज की गई थी। वह उस दौरान लखनऊ के स्मृति उपवन में एक डांस शो में शामिल नहीं हुईं थी, जबकि उन्होंने आयोजकों से एडवांस पेमेंट ले लिया था ।
ये भी पढ़ें -
Hampi Utsav 2023: डिमांड पूरी नहीं की तो सिंगर कैलाश खेर पर फेंकी पानी की बोतले, 2 गिरफ्तार