एशियानेट न्यूज की जर्नलिस्ट के समर्थन में केरल के संस्कृतिकर्मी-लेखक: 140 लोगों ने साइन कर राज्य सरकार से केस वापस लेने की मांग की

Published : Jun 17, 2023, 06:32 PM IST
Akhila Nandakumar

सार

राज्य के 140 लेखक, संस्कृतिकर्मी व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने केरल सरकार को लेटर लिखकर जर्नलिस्ट के खिलाफ केस को वापस लेने की अपील की है।

नई दिल्ली। केरल के एक कॉलेज की लाइव रिपोर्टिंग पर एशियानेट न्यूज की जर्नलिस्ट व अन्य जर्नलिस्ट्स पर हुए पुलिस केस के खिलाफ राज्य के कल्चरल लीडर्स, लेखक आ गए हैं। राज्य के 140 लेखक, संस्कृतिकर्मी व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने केरल सरकार को लेटर लिखकर जर्नलिस्ट्स के खिलाफ केस को वापस लेने की अपील की है।

क्या है महाराजा कॉलेज केस?

एशियानेट न्यूज़ रिपोर्टर अखिला नंदकुमार और अन्य के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एशियानेट न्यूज की चीफ रिपोर्टर अखिला नंदकुमार व अन्य रिपोर्टर्सने अपने चैनल पर केरल छात्र संघ (केएसयू) द्वारा लगाए गए आरोपों की लाइव रिपोर्ट की थी। केरल पुलिस ने महाराजा कॉलेज एर्नाकुलम के पूर्व कोआर्डिनेटर विनोद कुमार, कॉलेज प्रिंसिपल वीएस जॉय, केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष अलॉयसियस जेवियर, फाजिल सीए और एशियानेट न्यूज की मुख्य रिपोर्टर अखिला नंदकुमार के खिलाफ एसएफआई के राज्य सचिव पीएम अर्शो की शिकायत पर साजिश का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इन लोगों पर आपराधिक साजिश, जालसाजी और मानहानि सहित आईपीसी की धारा 120-बी, 465,469 और 500, केरल पुलिस (केपी) अधिनियम 2011 की धारा 120 (ओ) के तहत केस दर्ज किया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video