मेघालय: चुनाव के बाद हिंसा के चलते सहसनियांग गांव में लगाया गया कर्फ्यू, बढ़ाई गई सुरक्षा

Published : Mar 03, 2023, 08:45 AM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 08:50 AM IST
Meghalaya

सार

मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के सहसनियांग गांव में चुनाव बाद हिंसा की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम कॉनराड संगमा ने अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है। 

शिलांग। मेघालय में विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) के नतीजे आने के बाद हिंसा की खबरें आईं हैं। पश्चिम जयंतिया हिल्स के सहसनियांग गांव से हिंसा की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को यहां अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया। सहसनियांग गांव और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जिला प्रशासन ने बताया है कि सहसनियांग गांव में मतगणना के बाद हिंसा की सूचना मिली है। इस बात की आशंका है कि अगर ध्यान नहीं दिया गया तो हिंसा फैल सकती है और तेज हो सकती है। हिंसा को तुरंत रोकने और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।

मेघालय चुनाव परिणाम 2023: एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
गौरतलब है कि मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 31 है। 60 सीटों में से 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। सोहियोंग सीट से UDP प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते यहां चुनाव टाला गया।

एनपीपी ने जीते हैं 26 सीट
मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसने 26 सीटों पर जीत हासिल की है। सरकार बनाने के लिए एनपीपी ने बीजेपी से सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का ऐलान- अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, किसी से साथ नहीं करेंगी गठबंधन

मेघालय में तृणमूल कांग्रेस को पांच, भाजपा को दो, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को दो, कांग्रेस को पांच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को दो, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी को चार और निर्दलीय को दो सीटों पर जीत मिली है।

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर की जीत का जश्न: पीएम मोदी के स्पीच की 10 बड़ी बातें जो कार्यकर्ताओं में भर दिया जोश, विरोधियों के उड़े होश

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम