भारत-इटली मिलकर करेंगे हथियारों का विकास और निर्माण, PM मोदी ने इतालवी कंपनियों को दिया इंडिया आने का न्योता

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेता मिलकर हथियारों का विकास और निर्माण करने पर सहमत हुए। नरेंद्र मोदी ने इटली की कंपनियों को भारत आने का न्योता दिया।

नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) भारत यात्रा पर हैं। गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि भारत और इटली हथियारों के विकास और निर्माण की दिशा में मिलकर काम करें।

नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र की इटली की कंपनियों को मेक इन इंडिया पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने और भारत आने का न्योता दिया। दोनों नेताओं ने इटली और भारत के बीच पिछले दो साल में रक्षा क्षेत्र में सहयोग तेजी से बढ़ने का स्वागत किया। दोनों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Latest Videos

भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आईं हैं मेलोनी
जियोर्जिया मेलोनी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आईं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उनका स्वागत किया। मेलोनी ने दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। नरेंद्र मोदी और जियोर्जिया मेलोनी ने सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

नरेंद्र मोदी और जियोर्जिया मेलोनी ने टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा, रिसर्च और विकास में सहयोग तेज करने पर बल दिया। दोनों ने अक्टूबर 2021 में पीएम मोदी की रोम यात्रा के दौरान शुरू की गई एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिप को याद किया और एनर्जी ट्रांजिशन और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हासिल की गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन संघर्ष की वजह से G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग का ज्वाइंट स्टेटमेंट नहीं होगा रिलीज...

इटली ने की यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा
बातचीत के दौरान मेलोनी ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए हमले की इटली कड़ी निंदा करता है। इटली और भारत ने लड़ाई खत्म करने का आह्वान किया और यूक्रेन में मानवीय संकट के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन की लड़ाई के चलते दुनिया पर पड़े प्रभावों पर चर्चा की और इससे निपटने के लिए निकटता से जुड़े रहने पर सहमत हुए।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का ऐलान- अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, किसी से साथ नहीं करेंगी गठबंधन

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग