पूर्वोत्तर की जीत का जश्न: पीएम मोदी के स्पीच की 10 बड़ी बातें जो कार्यकर्ताओं में भर दिया जोश, विरोधियों के उड़े होश

त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। नागालैंड में बीजेपी और उसकी सबसे बड़ी सहयोगी एनडीपीपी को 36 सीटें हासिल हुई है।

PM Modi at BJP office: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में दो राज्य में बीजेपी गठबंधन ने फिर सत्ता हासिल कर ली है। नार्थ-ईस्ट में बीजेपी इस सफलता से गदगद है। लोकसभा चुनाव के पहले मिली इस सफलता को सेलिब्रेट करने पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी शाम को कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी बड़ा संदेश दिया। दरसअल, त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। नागालैंड में बीजेपी और उसकी सबसे बड़ी सहयोगी एनडीपीपी को 36 सीटें हासिल हुई है। वहीं, मेघालय में भी बीजेपी ने सबसे बड़े दल एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। आईए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के 10 बड़े प्वाइंट्स...

  1. पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी जीत से घबराए कुछ कट्‌टर विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी।
  2. पीएम ने कहा कि हम एक नई दिशा पर चल पड़ा नॉर्थ-ईस्ट देख रहे हैं। यह दिलों की दूरियां समाप्त होने का ही नहीं, बल्कि नई सोच का प्रतीक है। अब नॉर्थ-ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है।
  3. नार्थ-ईस्ट का पांच साल में 50 दौरा करने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने से ज्यादा इस बात का संतोष है कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान में नार्थ-ईस्ट जाकर उनके दिलों को जीता है। पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार में उनकी उपेक्षा नहीं होती है। अब नार्थ-ईस्ट को भी उतना ही महत्व मिलता है जितना दूसरे राज्यों को मिलता है।
  4. पूर्व की सरकारों पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नार्थ-ईस्ट में 21वीं सदी में बिजली नहीं पहुंची थी। पहले के सरकारों ने उनको छोड़ दिया। बीजेपी ने बिजली, पक्के घर, गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया। यह पहले की सरकारों की काम की सूची में ही नहीं था। बीजेपी ने नार्थ-ईस्ट को एयरपोर्ट, रेलवे, हाईवे दिया। पहले की सरकारें कठिनाइयों से बचती रही और इसकी वजह से हर परियोजनाओं में देरी हुई। हमने कठिनाइयों को दूर किया और फिर नार्थ-ईस्ट विकास के रास्ते पर दौड़ पड़ा।
  5. कांग्रेस पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि आज के नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपने नफरत को फिर से जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य है, इनके नतीजे मायने नहीं रखते। जब दिल में भारत जोड़ने की भावना नहीं हो तो ऐसे ही बोल निकलते हैं। छोटे राज्यों के प्रति कांग्रेस की भावना जगजाहिर हुई है। इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने देश के गरीबों को छोटा समझा। यही मानसिकता है जिसने देश की आजादी के बाद हमारा बहुत बड़ा नुकसान किया है। जब हमारी सरकार ने देश के लिए शौचालय बनाया तो कांग्रेस ने छोटा काम बताया। जब सफाई अभियान चलाया तो कांग्रेस ने छोटा काम बताया। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि छोटे लोगों से, छोटे राज्यों से यही नफरत कांग्रेस को डूबोने जा रही है।
  6. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत को तमाम चुनावी विश्लेषक समझने में लगे हुए हैं। इसमें कुछ विशेष शुभचिंतक भी हैं लेकिन उनके पेट में दर्द हो रहा यह सोच सोचकर कि बीजेपी जीत कैसे रह रही। उन्होंने कहा कि अभी टीवी देखी नहीं पता नहीं ईवीएम का राग फिर आया कि नहीं। 
  7. मैं अपने ऐसे शुभचिंतकों को बीजेपी की जीत का राज बता रहा हूं। बीजेपी की जीत का रहस्य छुपा है त्रिवेणी में। त्रिवेणी यानी तीन धाराओं का संगम। इस त्रिवेणी की पहली शक्ति है-भाजपा सरकारों का कार्य। इस त्रिवेणी की दूसरी शक्ति है-भाजपा सरकारों की कार्यसंस्कृति। तीसरी शक्ति है-भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव। यह त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ा देते हैं।
  8. भाजपा के विजय अभियान में हमारी त्रिवेणी की जो तीसरी शक्ति है, वह कार्यकर्ता है, मैं उनको बार-बार नमन करता हूं। भाजपा कार्यकर्ता का सेवाभाव, समर्पण अतुल्य है। हमने कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया लेकिन हमारे कार्यकर्ता ने मुश्किल से मुश्किल हालात में भी पार्टी का झंड़ा बुलंद किया है। भाजपा कार्यकर्ता अपनी त्याग की पराकाष्ठा से पार्टी के सपनों को कभी टूटने नहीं देते हैं। जिस पार्टी के पास कार्य हो, कार्य संस्कृति हो और ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हो उसके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
  9. पीएम ने कहा कि हमारे काम के तौर तरीकों में कोई भेदभाव नहीं होता। हम सबके लिए काम करते हैं। भाजपा का नारा है एक भारत-श्रेष्ठ भारत। हमारे लिए देश प्रथम है, देशवासी प्रथम है।
  10. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को बनिया पार्टी कहा गया, मिडिल क्लास की पार्टी कहा गया, लेकिन हमने उन मिथकों को तोड़ दिया। हमने गुजरात चुनाव में भी देखा है कि कैसे आदिवासी पट्टी में भी बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली। हमें माइनॉरिटी के खिलाफ बताया गया। यह भ्रम गोवा के भाइयों ने तोड़ा।

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल