भारत को टैलेंट पुल के रूप में देख रही दुनिया: आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अब छठी से 12वीं तक की पढ़ाई करके स्कूली सिस्टम से निकलने वाला कोई छात्र अकुशल नहीं रहेगा।

New India for Young India samvad: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि दुनिया आज भारत को टेक्नोलोजी टैलेंट पुल के रूप में देख रही है और देश के युवाओं के लिए भरपूर अवसर हैं। सेमीकंडक्टर डिजाइन समेत सूचना प्रौद्योगिकी के अन्य सेक्टरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज युवाओं के लिए असीमित अवसर हैं।

केंद्रीय मंत्री यहां एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया संवाद सत्र के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने संवाद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2021 से युवाओं को होने वाले फायदे पर भी प्रकाश डाला।

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अब छठी से 12वीं तक की पढ़ाई करके स्कूली सिस्टम से निकलने वाला कोई छात्र अकुशल नहीं रहेगा। उन्होंने इससे पहले नये भारत की बदली तस्वीर का जिक्र किया और मोदी सरकार से पहले जिसे उन्होंने पुराना भारत बताया, उससे नये भारत की तुलना की। इस संदर्भ में एक छात्र द्वारा आज उद्यमिता के माहौल में आए बदलाव को लेकर किए गए सवाल पर कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने खुद का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज उद्यमिता के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है।

पहले उद्यमियों को होती थी दिक्कत, अब सरकार कर रही मदद

केंद्रीय मंत्री ने उस दौर का अपना अनुभव साझा किया जब उन्होंने भारत का पहला मोबाइल नेटवर्क शुरू किया था। तत्कालीन मंत्री सुखराम से तीन बार मिलने और मोबाइल नेटवर्क शुरू करने में आई कठिनाइयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कारोबार शुरू करने में सरकार अड़चन पैदा करती थी जबकि आज सरकार सक्षम बनाने में मदद करती है।

उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री की सोच है कि देश में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप्स आए और वो कामयाब बने। उन्होंने छात्रों से कहा प्रधानमंत्री से लेकर नीचे तक सारे लोग आपकी कामयाबी में दिलचस्पी रखते हैं।

छात्र डिजिटल स्पेस में हुनरमंद बनें...

आईटी राज्यमंत्री ने छात्रों से डिजिटल स्पेस में हुनरमंद बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप चाहे कोई भी डिग्री हासिल करते हों, लेकिन मेरा आग्रह है कि आप डिजिटल स्किल जरूर सीखें। इससे पहले उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल में युवाओं के सामने इतने अवसर कभी नहीं थे, जितने आज हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज युवाओं के लिए अवसर से भरपूर इकोसिस्टम बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था में शुमार है और भारत में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन संघर्ष की वजह से G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग का ज्वाइंट स्टेटमेंट नहीं होगा रिलीज…

गैर लोकतांत्रिक दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते..कैम्ब्रिज में राहुल गांधी ने दिया लेक्चर; जानें और क्या कहा?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM