ममता बनर्जी का ऐलान- अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, किसी से साथ नहीं करेंगी गठबंधन

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। वह अकेले चुनाव लड़ेंगी।

कोलकाता। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

ममता बनर्जी ने कहा, "2024 में हम तृणमूल और जनता के बीच गठबंधन देखेंगे। हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे। हम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेंगे।" ममता बनर्जी ने CPM और कांग्रेस पर भाजपा के साथ "सेटिंग" करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अगर अपवित्र गठबंधन होते हैं तो कांग्रेस कैसे बीजेपी से लड़ेगी? वामपंथी भाजपा से कैसे लड़ेंगे... सीपीएम और कांग्रेस कैसे भाजपा विरोधी होने का दावा कर रही हैं?"

Latest Videos

बीजेपी के साथ काम करते हैं सीपीएम और कांग्रेस

पश्चिम बंगाल के सरदिघी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने तृणमूल को हरा दिया है। इस संबंध में ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट और बीजेपी सभी ने सरदिघी में 'सांप्रदायिक कार्ड' खेला। अंतर इतना है कि बीजेपी ने इसे खुलेआम खेला, लेकिन सीपीएम और कांग्रेस ने इसे अधिक विस्तार दिया। ममता ने कहा, "इससे सबक मिलता है कि हमें सीपीएम और कांग्रेस की बात नहीं सुननी चाहिए। दोनों बीजेपी के साथ काम करते हैं। हम उनके साथ गठबंधन नहीं कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर की जीत का जश्न: पीएम मोदी के स्पीच की 10 बड़ी बातें जो कार्यकर्ताओं में भर दिया जोश, विरोधियों के उड़े होश

ममता ने कहा, "2024 में हम तृणमूल और जनता के बीच गठबंधन देख रहे हैं। हम किसी और राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं जाएंगे। हम जनता के समर्थन से अकेले लड़ेंगे।" बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन की खूब कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। दूसरी ओर भाजपा ने पश्चिम बंगाल में पैठ बना ली और 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- नागालैंड के इतिहास में पहली बार MLA बनीं ये 2 महिलाएं, एक ने तो महज 7 वोट से दर्ज की जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी