Corona Virus:देश में बीते दिन 37000 केस मिले, केरल और महाराष्ट्र अभी भी डेंजर जोन में फंसे हुए हैं

देश में एक बार फिर Corona Virus के केस बढ़ गए हैं। पिछले दिन 37000 से अधिक नए मामले मिले। इसमें से 24 हजार से अधिक अकेले केरल में मिले। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने राहत वाली खबर दी है।

नई दिल्ली. Corona Virus की तीसरी लहर (third wave) की चेतावनी के बीच नए मामलों में फिर से उछाल आया है। बीत दिन देश में 37000 से अधिक नए मामले मिले। इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या करीब 34 हजार रही। देश में इसी दौरान 647 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक 3.25 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3.17 करोड़ रिकवर हो चुके हैं। देश में इस समय 3.16 लाख एक्टिव केस हैं। अब तक 4.35 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

लेकिन यह राहत की खबर
हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने राहत वाली खबर दी है। कानपुर IITके सीनियर साइंटिस्ट पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल दावा कर चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। इसकी मुख्य वजह बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होना है। यह स्टडी गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर की गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Afghanistan crisis: तालिबान के चंगुल से छूटे; तो Corona ने पकड़ लिया; पर सबसे बड़ा संकट वहां आने वाला है

केरल में मिले 24 हजार नए केस
संक्रमण के मामले में केरल और महाराष्ट्र ही सबसे खराब स्थिति में हैं। केरल में बीते दिन 24 हजार नए केस मिले। यहां इसी दौरान सिर्फ 19 हजार लोग ठीक हुए। केरल में बीते दिन 173 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 1.59 लाख एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में बीते दिन 4300 से अधिक नए मामले मिले। इस दौरान 4200 से अधिक लोग ठीक हुए। यहां बीते दिन 288 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में इस समय 49 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें-NIDM और नीति आयोग ने किया Alert-अक्टूबर में पीक पर होगी तीसरी लहर, सितंबर में रोज मिल सकते हैं 4 लाख केस

पॉजिटिविटी रेट कंट्रोल में
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99% हैं।दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.10% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 30 दिनों से 3% से कम है। रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.67% हो गया है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,92,755 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,11,84,547 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-DNA-आधारित वैक्सीन ZyCoV-D को मंजूरी, बच्चों को भी लग सकेगी, पीएम मोदी बोले-कोरोना से और मजबूती से होगी लड़ाई

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस