TRS के 4 विधायकों को खरीदने के मामले से गहराई राजनीति, भाजपा बोली-यह सब नाटक है

तेलंगाना में एक नए पॉलिटिकल ड्रामा हुआ है। यहां साइबराबाद पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के चार विधायकों को खरीदने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

हैदराबाद(Hyderabad). तेलंगाना में एक नए पॉलिटिकल ड्रामा हुआ है। यहां साइबराबाद पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के चार विधायकों को खरीदने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें एक फार्महाउस में रंगेहाथ पकड़ लिया। उन्होंने प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपए की पेशकश की। यह आरोप भाजपा पर लगाया गया है। हालांकि भाजपा ने इसे एक सुनियोजित नाटक बताया है। (टीआरएस विधायक)

15 करोड़ नगद जब्त किए गए
कमिश्नर ने आरोपियों के पास से जब्त की गई राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक अन्य पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जब्त की गई नकदी लगभग 15 करोड़ रुपए है। साइबराबाद(Cyberabad) के पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक गुप्त सूचना(tip-off) के आधार पर उनके साथ सीनियर पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार देर शाम मोइनाबाद ब्लॉक के अजीजनगर में एक फार्महाउस पर छापा मारा था। कमिश्नर ने कहा-"हमने हैदराबाद में डेक्कन प्राइड होटल के मालिक नंदा कुमार, दिल्ली के समीपवर्ती फरीदाबाद के स्वामी रामचंद्र भारती उर्फ ​​एस सतीश शर्मा और तिरुपति के सिम्हा यजुलु को हिरासत में लिया है। हमने उनके पास से भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की है।"

Latest Videos

रवींद्र के अनुसार, तीनों लोग विधायक रेगा कांथा राव (Rega Kantha Rao-Pinapaka), गुववाला बलाराजू (Guvvala Balaraju-Achampet), बीरम हर्षवर्धन रेड्डी (Beeram Harshvardhan Reddy-Kollapur) और पायलट रोहित रेड्डी (Pilot Rohit Reddy-Tandur) को झांसे में ले रहे थे। कमिश्नर ने कहा-"चारों विधायकों ने पुलिस को इस गुप्त ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हमें बताया कि उनसे कुछ लोगों ने संपर्क किया था, जिन्होंने उन्हें TRS से अलग होने और कथिततौर पर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा था। बदले में उन्हें प्रमुख पदों, कॉन्ट्रैक्ट्स और बड़ी मात्रा में पैसों की पेशकश की थी।"

हालांकि, राज्य भाजपा ने इन आरोपों से इनकार किया है। भाजपा ने कहा कि उसे विधायकों को खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह पूरा मामला नाटकीय( stage-managed drama) है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा ने कहा, "तेलंगाना भाजपा के पास न तो पैसा है और न ही टीआरएस के विधायकों को खरीदने की जरूरत है। यह सब मंच से संचालित नाटक है।"

(गिरफ्तार आरोपी)

यह भी पढ़ें
Shocking खुलासा: तुर्की की मदद से इमरान खान ने रची थी भारत-अमेरिका पर साइबर हमलों की गहरी साजिश, ऐसे खुली पोल
ओवैसी बोले- एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी भारत की PM, BJP ने पूछा- AIMIM अध्यक्ष कब बनेगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025