Cyclone Biparjoy: 8 राज्यों में अलर्ट, NDRF की 17 टीमें तैनात, गुजरात में दो दिन के लिए बंद हुए स्कूल

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) को देखते हुए गुजरात के तटीय जिलों में दो दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। NDRF की 17 टीमें तैनात हैं। गुजरात और महाराष्ट्र समेत आठ राज्य अलर्ट पर हैं।

अहमदाबाद। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) से बचाव को लेकर गुजरात सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। गुरुवार को तूफान के गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकराने की संभावना है। इसके चलते समुद्र तट के पास रहने वाले 30 हजार लोगों को अस्थायी राहत कैम्पों में पहुंचाया गया है। स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। तूफान को लेकर आठ राज्य अलर्ट पर हैं। राहत और बचाव अभियान के लिए NDRF की 17 टीमें तैनात की गईं हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, लक्षद्वीप, आदि सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चेतावनी जारी की है। गुजरात में 16 जून तक समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है। बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है। पोर्ट पर खड़े जहाजों को समुद्र में भेजा गया है। जहाजों ने लंगर डाल लिया है। चक्रवात के कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रहीं हैं। इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है।

Latest Videos

द्वारका में बनाए गए 400 से अधिक शेल्टर होम

गुजरात के द्वारका में 400 से अधिक शेल्टर होम बनाए गए हैं। इन शेल्टर होम में लोगों को ठहराया जा रहा है। गुजरात में तूफान को देखते हुए आम लोगों के बीच सब्जियां और दूध सहित आवश्यक सामान बांटे गए हैं। गुजरात में समुद्र में बुधवार सुबह उच्च ज्वार देखा गया।

चक्रवात बिपरजॉय के चलते राजस्थान में आंधी-भारी की संभावना

चक्रवात बिपरजॉय के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को चक्रवाती तूफान के प्रभाव से राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग में आंधी और बारिश आने की संभावना है। 16 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 17 जून तक जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Cylone Biparjoy: कहां किस वक्त लैंडफॉल करेगा चक्रवात बिपरजॉय, कौन सी जगहें होंगी प्रभावित, जानें सभी जरूरी बातें

गुजरात में दो दिन के लिए स्कूल बंद, NDRF की 17 टीमें तैनात

चक्रवात के चलते गुजरात के कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ और द्वारका जिलों के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है। गुजरात में NDRF की 17 टीमें तैनात की गईं हैं। कच्छ में चार, द्वारका और राजकोट में तीन, जामनगर में दो और पोरबंदर में एक टीम की तैनाती हुई है।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय: कच्छ में धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद, फसलों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान होने की आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun