Cyclone Biparjoy: कच्छ तट से 300 किमी. दूर तक छाया तूफान का गुबार, द्वारकाधीश मंदिर कपाट बंद- इन इलाकों 24 घंटे भीषण बारिश

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने अलर्ट जारी किया है कि गुजरात के द्वारका में सहित सौराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होगा। साइक्लोन बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने से पहले 24 घंटे खतरनाक हैं।

Manoj Kumar | Published : Jun 14, 2023 5:54 PM IST

Cyclone Biparjoy. साइक्लोन बिपरजॉय धीमी रफ्तार से ही सही गुजरात तट की तरफ बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि गुरूवार दोपहर तक यह गुजरात तट से टकरा जाएगा। इससे पहले गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में भारी से ज्यादा भारी की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा है कि साइक्लोन फिलहाल मुंबई से दूर है और यह मांडवी से कराची के बीच लैंडफॉल करेगा। वहीं एनडीएमए ने गुजरात के द्वारका में भीषण बारिश की संभावना जताई है और कहा है कि लैंडफॉल से 24 घंटे तक स्थिति में अप्रत्याशित बदलाव हो सकते हैं।

तूफान से पहले भूकंप का लगा झटका

गुजरात में एक तरफ बिपरजॉय की विपत्ति सिर पर है, वहीं बुधवार शाम को भूकंप के हल्के झटके से कच्छ का इलाका थर्रा उठा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 रही लेकिन मौजूदा हालात तो देखते हुए यह किसी खौफनाक हादसे से कम नहीं रहा, जहां कुछ सेकेंड के लिए लोग सहम गए। साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से पश्चिमी रेलवे ने 69 ट्रेनें रद्द कर दी है और 2500 से ज्यादा रेल कर्मचारियों को राजकोट, मोरबी, ओखा, द्वारका और जामनगर में तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद की कुछ वीडियो शेयर की गई है जिसमें कच्छ तट से 300 किलोमीटर दूर तक साइक्लोन बिपरजॉय की आहट देखी जा रही है।

 

 

बीएसएफ लगा रही शेल्टर, हो रही लोगों की मदद

साइक्लोन बिपरजॉय से बचाव के लिए एनडीआरएफ की 18 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें लगाई गई हैं। 1 टीम को स्टैंड बाई पर भी रखा गया है। बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान प्रभावित इलाकों में मोर्चा संभाल चुके हैं और लोगों को राहत देने के लिए शेल्टर तैयार किए जा रहे हैं। इन इलाकों में कई गांव खाली हो चुके हैं और दरवाजों पर सिर्फ ताला ही नजर आ रहा है। ऐसे नें यह गांव घोस्ट गांव जैसे दिखाई दे रहे हैं।

15 जून का दिन बेहद महत्वपूर्ण

साइक्लोन बिपरजॉय को लेकर यह भविष्यवाणी की गई है कि यह चक्रवाती तूफान 15 जून को शाम 4 से 8 बजे के बीच गुजरात के तट पर लैंडफॉल करेगा। यह कच्छ के जखाऊ पोर्ट और पाकिस्तानी इलाके के बीच लैंडफॉल करने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इससे कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट और मोरबी नें 150 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

साइक्लोन बिपरजॉय: गुजरात के गृह मंत्री पहुंचे द्वारका

साइक्लोन बिपरजॉय से बचाव के उपायों को देखने के लिए गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने द्वारका का दौरा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि चक्रवाती तूफान की वजह से यह मंदिर 15 जून को बंद रहेगा। अरब सागर में बना यह तूफान 15 जून को कच्छ इलाके से गुजर सकता है।

साइक्लोन बिपरजॉय: पाकिस्तान में हजारों लोगों ने घर छोड़ा

साइक्लोन बिपरजॉय कच्छ से लेकर पाकिस्तान तक लैंडफॉल करने वाला है जिसकी वजह से पड़ोसी देश में भी अफरातफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार पाकिस्ता के प्रभावित इलाकों से हजारों लोगों ने पलायन किया है। वहीं गुजरात के साथ ही राजस्थान में भी सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy: 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार वाली तूफानी हवाएं-47 हजार लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचे- जानें आगे क्या होगा?

Share this article
click me!