आज दोपहर बाद जमीन से टकराएगा चक्रवात बिपरजॉय, तीनों सेनाएं अलर्ट, शेल्टर होम भेजे गए 74 हजार लोग

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) आज दोपहर बाद गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकरा सकता है। 74 हजार लोगों को राहत कैम्पों में पहुंचाया गया है।

नई दिल्ली। आज दोपहर बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy Landfall) गुजरात के कच्छ जिले में जमीन से टकराएगा। तटीय इलाकों से करीब 74 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्हें शेल्टर होम में रखा जा रहा है। गुजरात के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। थल सेना, वायु सेना और नौ सेना चक्रवात को लेकर अलर्ट पर हैं।

10 पॉइंट्स में पढ़ें पूरी खबर

Latest Videos

1- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने "बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान" बताया है। यह कैटेगरी 3 का तूफान है। IMD ने संभावना जताई है कि बिपरजॉय के तट से टकराने के वक्त 140-150 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से हवा चल सकती है।

2- मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय के चलते कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। बादल फटने की घटना भी हो सकती है।

3- गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने कहा कि तटीय जिलों में NDRF की 15, SDRF की 12, राज्य सड़क और भवन विभाग की 115 टीमों और राज्य बिजली विभाग की 397 टीमों को तैनात किया गया है।

4- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बात की और चक्रवात को लेकर उनकी तैयारियों की समीक्षा की। थल सेना, नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर हैं। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आपात स्थिति से निपटने में नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हैं।

5-गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 164 तटीय गांवों से लोगों को निकाले जाने के बारे में जानकारी ली है। सीएम ने ग्राम प्रधानों से बात की और सभी तरह के समर्थन देने का वादा किया।

6- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कच्छ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। वह भारतीय वायु सेना के गरुड़ इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा किए गए कार्यों को देखने के लिए भुज एयर फोर्स स्टेशन गए।

7- मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय के उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने की संभावना है। यह आज शाम को कच्छ के जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकरा सकता है।

8- पोरबंदर, राजकोट, मोरबी, जूनागढ़ और सौराष्ट्र के शेष जिलों और उत्तर गुजरात क्षेत्रों में आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

9- NDRF ने चक्रवात से होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए राहत और बचाव अभियान के लिए गुजरात व महाराष्ट्र में 33 टीमों को तैनात किया है।

10- चक्रवात बिपरजॉय का असर पाकिस्तान के कराची में भी होने की संभावना है। कराची पोर्ट को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- तीन तस्वीरों में देखें अंतरिक्ष से कैसा नजर आता है चक्रवात बिपरजॉय, अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस स्टेशन से क्लिक की हैं ये तस्वीरें

यह भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: गुजरात और मुंबई में हाईअलर्ट, 150 की स्पीड से चल सकती हैं तूफानी हवाएं, लगातार भारी बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal