
नई दिल्ली. आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में हल्की या भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने मौसम में बदलाव को देखते हुए कई राज्यों में हल्की और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों पर बर्फबारी से निचले राज्यों में ठंड का बढ़ेगी। इधर, चक्रवात जोवाड़ (Cyclone Jawad) के कारण भी कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच खराब मौसम और तेज हवाओं चलते गुजरात के गिर सोमनाथ में 14-15 नाव समुद्र में डूब गईं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8-10 मछुआरे लापता हैं। यहां 1 दिसंबर की रात से ही बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर रेलवे ने 3 और 4 दिसंबर के लिए 95 ट्रेनें रद्द की हैं। (यह तस्वीर तमिलनाडु की है, जहां पिछले दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई थी)
उत्तर भारत में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
IMD ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आजकल में छिटपुट वर्षा होने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आजकल में भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। IMD ने कहा कि कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में 3 दिसंबर तक हल्की बारिश और बर्फबारी संभावित है। इससे ठंड बढ़ेगी। देश के कई राज्यों में कोहरा पड़ने लगा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं कोहरा देखा गया।
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
3 दिसंबर और 4 दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में, 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तटीय ओडिशा, 4 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 4 दिसंबर को तटीय ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी है।
चक्रवात जोवाड़ (Cyclone Jowad) दिखाएगा असर
IMD के अनुसार उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास के इलाकों में डीप डिप्रेशन के कारण चक्रवात जोवाड़ (Cyclone Jawad) बन रहा है। यह 3 दिसंबर को मजबूत होकर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके बाद 4 दिसंबर की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराएगा। साथ ही पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के आस पास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) भी है। इन दोनों वजहों से भी देश का मौसम बदलेगा। साइक्लोन के असर से उत्तरी-पूर्वी राज्यों में पांच से छह दिसंबर को भारी बारिश की संभावना है। गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
Sri Ganganagar: ट्रक-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक, खलासी ने कूदकर जान बचाई
West Bengal: दक्षिण 24 परगना की रिहायशी इमारत में जबरदस्त विस्फोट, तीन की मौत, कई जख्मी
8,300 करोड़ से बना इकोनॉमिक कॉरिडोर दिल्ली-देहरादून की दूरी साढ़े 3 घंटे कम करेगा, 4 को मोदी करेंगे शिलान्यास
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.