Cyclone Michaung: चेन्नई में भारी बारिश, एयरपोर्ट बना तालाब, बह गईं कारें- देखें यह वीडियो

मिचौंग साइक्लोन ने तमिलनाडु में दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से चेन्नई और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। हालात यहां तक पहुंच गए कि चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ गया।

 

Cyclone Michaung. मिचौंग साइक्लोन की वजह से चेन्नई और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। चेन्नई में जहां 196 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं नुगांगबक्कम में 154 एमएम बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है। मिचौंग साइक्लोन की वजह से तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में भी बारिश हो रही है और राज्य की मशीनरी इसके लिए तैयारियों में जुटी है। पीएम मोदी ने भी बीती रात आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर जगन मोहन रेड्डी से तैयारियों को लेकर चर्चा की है।

 

Latest Videos

 

कहां तक पहुंचा है मिचौंग साइक्लोन

मिचौंग साइक्लोन इस समय बंगाल की खाड़ी में है और यह आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। तटीय तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश की सूचना है। इसके अलावा चेन्नई, चेंगापट्टू, कांचीपुरम, नागापट्टिनम, गु्ड्डालोर जिला, थिरूवल्लूर जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें कारें बहती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

 

 

 

चेन्नई में सबसे ज्यादा हो रही बारिश

मिचौंग साइक्लोन की वजह से हुई भारी बारिश के कारण चेन्नई के कुछ इलाकों में पानी भर गया है। माना जा रहा कि कल नेल्लोर और माछिलपट्टनम के बीच कहीं साइक्लोन लैंड करेगा। सुबह 5.30 बजे तक चेन्नई में 196 एमएम बारिश हुई जबकि पास के जिले में 154 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में सोमवार की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

 

 

5000 रिलीफ सेंटर स्थापित किए गए

अथॉरिटीज ने तटीय इलाकों के जिलों में करीब 5000 रिलीफ सेंटर स्थापित किए हैं। जो लोग भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं, उन्हें इन रिलीफ सेंटर में शेल्टर दिया जाएगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हालात को क्लोजली वॉच किया जा रहा है और जो भी जरूरत है, वह कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

नौसेना दिवस: सिंधुदुर्ग में मौजूद रहेंगे PM मोदी, भारतीय नौसेना की वॉरशिप क्षमता के बनेंगे साक्षी

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन