दिल्ली के सब्जी मंडी में हुआ जोरदार धमाका, मची अफरा-तफरी, 5 लोग हुए जख्मी

Published : Oct 13, 2025, 02:52 PM ISTUpdated : Oct 13, 2025, 03:00 PM IST
Delhi Cylinder Blast

सार

Delhi Cylinder Blast: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक घर में एलपीजी सिलिंडर लीक होने से भयंकर धमाका हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Delhi Cylinder Blast: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार सुबह एक मकान में एलपीजी सिलिंडर लीक होने से जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सुबह 9:29 बजे पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर नई बस्ती, किशनगंज पहुंचीं। धमाके के कारण रसोई की दीवार पूरी तरह गिर गई है।

दो लोगों की हालत गंभीर

घायलों को तुरंत एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से आरएमएल और एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग फैलने से पूरे इलाके में डर और अफरातफरी मच गई। पड़ोसियों ने भी मदद के लिए दौड़ लगाई और कई लोग बचाव में जुटे। सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सिलिंडर लीक होने के कारण अचानक धमाका हुआ और इससे घर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: इस बार पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड!समय से पहले दस्तक दे रही सर्दी, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठिठुरन

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!