बृजभूषण की गाड़ियों में पहलवानों को रात में बाहर भेजा जाता, चीफ कोच को थी जानकारी...गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट का सनसनीखेज खुलासा

महिला पहलवानों को रात में बृजभूषण शरण सिंह की सिक्योरिटी वाली गाड़ियों में बाहर ले जाया जाता था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भी की थी। 

Brij Bhushan Sharan Singh case: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न पर उनके खिलाफ बयान देने वाले खुलकर सामने आने लगे हैं। इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह के बाद अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने बृजभूषण शरण सिंह पर शॉकिंग खुलासे किए हैं। परमजीत ने दावा किया कि महिला पहलवानों को रात में बृजभूषण शरण सिंह की सिक्योरिटी वाली गाड़ियों में बाहर ले जाया जाता था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन उनको साईं कैंप लखनऊ से उसके बाद हटा दिया गया।

गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत के बयान ने खड़ी कर दी मुश्किलें...

Latest Videos

महिला पहलवान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन कुश्ती महासंघ के हटाए गए अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अभी तक केंद्र सरकार कार्रवाई को राजी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल समय काट रही। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खुलकर बोलने वाले सामने आ रहे हैं। कुश्ती के रेफरी जगबीर सिंह के बृजभूषण शरण सिंह पर नशे में धुत होकर महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ की आंखों देखी बयां करने के बाद अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने लड़कियों को रात में बृजभूषण शरण सिंह की सिक्योरिटी वाली गाड़ियों में बाहर ले जाने की पुष्टि की है।

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर क्या कहा गीता फोगाट के फिजियो ने?

परमजीत ने 2014 में हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में साईं लखनऊ कैंप पहुंचे थे। परमजीत ने कहा कि मैंने देखा कि आधी रात के बाद लड़कियां बाहर जाती हैं। इसकी मैंने अपने लेवल पर जांच की। मुझे पता चला कि जिन गाड़ियों में ये लड़कियां ले जाई जा रही हैं, वह भाजपा सांसद व फेडरेशन के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की सिक्योरिटी की गाड़ियां थीं। उन्होंने कहा कि वह चीफ कोच कुलदीप मलिक और कमल सेन से इस बारे में चर्चा की और बताया कि रात में बच्चे कहीं बाहर जाते हैं। उन्होंने दोनों से यह कहा कि इसकी जानकारी की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कई बार वह इस बात की जानकारी मीडिया में भी देने की कोशिश किए लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई तो कभी दबा दी गई।

लड़कियां बोली-वह मजबूर हैं...

परमजीत ने बताया कि बाहर जाने वाली लड़कियों से भी उन्होंने इस बारे में पूछताछ की। लेकिन वह केवल यही बात कहती कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लड़कियों की ओर से वह लगातार शिकायत करने लगे तो उनको साईं कैंप लखनऊ से हटा दिया गया। परमजीत का दावा है कि युवा पहलवानों को फंसाया जाता था। अध्यक्ष के अनाधिकृत लोग अंदर कैंप में रहते थे।

महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहुंची बृजभूषण के आवास

कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच में थोड़ी तेजी दिख रही है। शुक्रवार को पुलिस जांच के लिए बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस अपने साथ जंतर-मंतर पर धरना में शामिल एक महिला पहलवान को भी साथ लेकर पहुंची थी। महिला रेसलर, बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक रहीं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला पहलवान को जांच के लिए वहां ले जाया गया था। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने भी पुष्टि की है कि महिला पहलवान को क्राइम सीन पर पुलिस जांच के लिए लेकर गई थी। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा, ‘पीड़िता को यौन शोषण के आरोपी के घर ले जाना चौंकाने वाला है। दिल्ली पुलिस पहलवान को डराने की कोशिश कर रही है। ये कोई हत्या का मामला नहीं, जहां क्राइम सीन री-क्रिएट कराना हो। ये सीधेतौर पर महिला पहलवान के मन में डर पैदा किया जा रहा है।’ पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh