सार

बजरंग पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जून तक का समय लिया है। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण शरण सिंह को अरेस्ट करने के लिए फिर से धरना दिया जाएगा।

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवानों के साथ खाप भी खड़े हैं। शनिवार को सोनीपत में खाप पंचायत हुई। पंचायत में बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे हैं। दोनों पहलवानों ने खाप में अमित शाह और अनुराग ठाकुर के साथ हुई मीटिंग के बारे में बताया। दोनों पहलवानों ने कहा कि केंद्र सरकार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 जून तक का समय लिया है। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बृजभूषण शरण सिंह को अरेस्ट करने के लिए फिर से धरना दिया जाएगा।

पहलवानों की बात सुनने के लिए बुलाई गई थी सोनीपत में खाप पंचायत

सोनीपत में खाप पंचायत बुलाई गई थी। इस खाप पंचायत में साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने पहुंचकर अपनी पूरी बात रखी। इन लोगों ने बताया कि अमित शाह और अनुराग ठाकुर से वह लोग क्यों मिलने गए। क्या-क्या बातें रखी और दोनों मंत्रियों की ओर से क्या जवाब दिया गया। पहलवानों ने अपनी स्थितियों से भी खाप को अवगत कराने के साथ बताया कि बृजभूषण शरण सिंह के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है। वह उसे गिरफ्तार नहीं कराना चाहती है। अमित शाह और अनुराग ठाकुर के साथ मीटिंग में सरकार की ओर से साफ संदेश दिया गया। साक्षी मलिक ने बताया कि बृजभूषण के प्रेशर के आगे नाबालिग पहलवान टूट चुकी है। महिला पहलवान परेशान हैं। वह समझौता करना नहीं चाहते हैं न ही अलग-थलग हुए हैं। साक्षी मलिक ने बताया कि वह बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट साथ हैं। पहलवानों की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट जांच में व्यस्त होने की वजह से पंचायत में नहीं पहुंची।

उधर, बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक की मोहलत मांगी है। अगर तबतक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पहलवान फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। 

महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहुंची बृजभूषण के आवास

कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच में थोड़ी तेजी दिख रही है। शुक्रवार को पुलिस जांच के लिए बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस अपने साथ जंतर-मंतर पर धरना में शामिल एक महिला पहलवान को भी साथ लेकर पहुंची थी। महिला रेसलर, बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक रहीं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला पहलवान को जांच के लिए वहां ले जाया गया था। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने भी पुष्टि की है कि महिला पहलवान को क्राइम सीन पर पुलिस जांच के लिए लेकर गई थी। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा, ‘पीड़िता को यौन शोषण के आरोपी के घर ले जाना चौंकाने वाला है। दिल्ली पुलिस पहलवान को डराने की कोशिश कर रही है। ये कोई हत्या का मामला नहीं, जहां क्राइम सीन री-क्रिएट कराना हो। ये सीधेतौर पर महिला पहलवान के मन में डर पैदा किया जा रहा है।’ पढ़िए पूरी खबर…