लाल किले की हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा- सबूत जुटाकर दो दिन बाद हो जाऊंगा पेश

कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर जमकर उत्पाद हुआ था। इस हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर एक बार फिर सफाई दी। सिद्धू ने कहा, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा, वे सबूत जुटा रहे हैं और 2 दिन बाद पुलिस के सामने पेश होंगे। 

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर जमकर उत्पाद हुआ था। इस हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर एक बार फिर सफाई दी। सिद्धू ने कहा, उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा, वे सबूत जुटा रहे हैं और 2 दिन बाद पुलिस के सामने पेश होंगे। 

सिद्धू ने कहा, जांच एजेंसियां उनके परिवार को परेशान ना करें। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हुए उत्पाद को लेकर 38 एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक इन मामलों में 84 गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट और लुकआउट नोटिस जारी किया है। 

Latest Videos

दो महीने से किसान नेता लोगों को भड़का रहे थे
सिद्धू ने वीडियो जारी कर किसान नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, किसान नेता पिछले 2 महीने से मंच से लोगों को भड़का रहे थे। सिंघु बॉर्डर पर उकसाने के लिए लगातार गाने बजाए जा रहे थे। 

सिद्धू ने कहा, किसान नेताओं ने पंजाब से लोगों को दिल्ली में परेड में शामिल होने के लिए बुलाया था। इतना ही नहीं 25 जनवरी को जब दिल्ली पुलिस के दिए रूट पर मार्च निकालने की बात हुई थी, तब किसान मोर्चा के मंच पर बवाल हुआ था।  

पहुंचने से पहले लाल किले में घुस चुके थे लोग
दीप सिद्धू ने कहा, वे 25 जनवरी की रात सिंघु बॉर्डर पर रुके थे। लेकिन 26 जनवरी की सुबह वे जहां ठहरे थे, वहां चले गए थे। वे 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे। तब तक परेड शुरू हो चुकी थी। उन्होंने दावा किया कि वे लाल किला पहुंचे तब हजारों की संख्या में लोग लाल किले के अंदर दाखिल हो चुके थे। उन्होंने कहा, हिंसा फैलाने के आरोप गलत हैं। 

बाइक से हरियाणा की तरफ गया
सिद्धू ने कहा, लाल किले की घटना के बाद वे सिंघु बॉर्डर की तरफ जा रहे थे। तभी दिल्ली के लड़कों ने उन्हें कार से सिंघु बॉर्डर के पास छोड़ा। यहां से वे दूसरी कार से बैठकर ढाबे पर पहुंचे। वहां उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर वीडियो बनाया। कुछ लोगों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद वे बाइक से हरियाणा की तरफ चले गए।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina