
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर लाल किला पर तिरंगे के बगल में अपना झंडा लगाने का आरोप दीप सिद्धू नाम के शख्स पर लग रहा है। आरोप लगने के बाद दीप सिद्धू ने खुद फेसबुक पर आकर माना कि उसने निशान साहिब का झंडा लगाया, लेकिन भारतीय झंडे को नहीं हटाया। लेकिन विवाद यहीं पर खत्म नहीं होता, दीप सिद्धू पर आरोप है कि वह भाजपा समर्थक है। इस मामले में जब मीडिया के एक चैनल ने उनसे बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह भाजपा समर्थक नहीं हैं। जानें दीप सिद्धू ने क्या-क्या कहा?...
क्या दीप सिद्धू भाजपा समर्थक है?
दीप सिद्धू से पूछा गया कि आप भाजपा के समर्थक हैं? तब उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नहीं वे भाजपा के समर्थक नहीं हैं। भाजपा ही क्या वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के समर्थक नहीं है। भाजपा सांसद सनी देओल के साथ उनकी तस्वीरों पर सवाल किए गए, तब उन्होंने कहा कि हां, ये चुनाव के पहले की तस्वीर है। तब मैं उनसे मिलने गया था। लेकिन मैं भाजपा का समर्थन नहीं करता हूं।
सनी देओल ने भी दी थी सफाई
दीप सिद्धू के साथ तस्वीर पर भाजपा सांसद सनी देओल ने भी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है। मैं पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द।
किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...
1) किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च
2) खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती
4) कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?
5) राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो
6) गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी
7) Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा
8) दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर
9) Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई
10) खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.