
श्रीनगर। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान को पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के लोगों पर अत्याचार करने के लिए चेताया है। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में लोगों के खिलाफ 'अत्याचार' कर रहा है। उसे इसका नतीजा भुगतना होगा।
रक्षा मंत्री ने संकेत दिया कि पीओके एक दिन भारत का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में किए जा रहे विकास का लक्ष्य गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंचने पर हासिल होगा। दरअसल, गिलगित और बाल्टिस्तान पीओके का हिस्सा है।
शौर्य दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास के साथ एक यात्रा की शुरुआत की है। गिलगित और बाल्टिस्तान पहुंचने पर हम अपने लक्ष्य को पा सकेंगे। दरअसल, 27 अक्टूबर 1947 को भारतीय सेना के जवानों को लेकर वायु सेना के पहले विमान ने श्रीनगर में लैंड किया था। इसके चलते इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पाकिस्तान को भुगतना होगा अंजाम
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पीओके के लोगों पर अत्याचार कर रहा है। इसके चलते उसे नतीजे भुगतने होंगे। पाकिस्तान मानवाधिकारों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाता है। पीओके के लोगों को दर्द हमें परेशान करता है। कश्मीरियत के नाम पर जिस तरह आतंकवाद का तांडव किया गया, इसका उल्लेख नहीं किया जा सकता। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। पाकिस्तान द्वारा भेजे जा रहे आतंकियों का एक मात्र लक्ष्य भारत को नुकसान पहुंचाना है।
यह भी पढ़ें- सैनिकों को साफ पानी के लिए DRDO ने बनाया अनोखा वॉटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, 1 घंटे में शुद्ध करेगा इतने लीटर पानी
रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि जब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी मानव अधिकार उल्लंघन की बात कह चीखने लगते हैं। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच भेदभाव खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें- नोट की राजनीति: भाजपा नेता राम कदम ने करेंसी पर PM मोदी, शिवाजी और सावरकर के फोटो छापने की रख दी डिमांड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.