
Anti-tank missile Helina: भारतीय सेना को एक और मजबूत साथी 'हेलिना' से लैस किया जा रहा है। स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल 'हेलिना' को खरीदने की मंजूरी रक्षा मंत्रालय ने दे दी है। मंगलवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 4276 करोड़ रुपये के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। एयर डिफेंस सिस्टम डेवलप करने की दिशा में दुश्मन के विमानों को मार गिराने में हेलिना पूरी तरह से सक्षम स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कमेटी की अध्यक्षता करते हुए इस महत्वपूर्ण खरीदी को हरी झंडी दी है।
जनरल बिपिन रावत की स्ट्रैटेजी पर हो रहा है काम
भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्ट्रैटेजी पर अमल होना शुरू हो चुका है। भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए जल, नभ और थल तीनों स्तर पर सीमाओं की सुरक्षा को बेहद मजबूत किया जा रहा है। इसी के साथ हथियारों और मिसाइल्स की खरीदी में स्वदेशी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले ही 'प्रलय' की खरीदी को मिली मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए 120 'प्रलय' बैलिस्टिक मिसाइल्स को भी तैनात करने का प्रस्ताव कुछ दिनों पहले पास किया। इसके लिए 25 दिसंबर को खरीद की मंजूरी दी गई थी। जमीन से जमीन पर टारगेट को निशाना बनाने में सक्षम इस मिसाइल से 150 से 500 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन को तबाह किया जा सकता है। यह मिसाइल रात में भी टारगेट को साधने में सक्षम है। पढ़िए पूरी खबर...
साढ़े तीन सौ लाइट टैंक्स जोरावर को भी तैनाती के लिए हरी झंड़ी
यही नहीं भारत-चीन विवाद को देखते हुए देश के रक्षा मंत्रालय ने लाइट टैंक्स को खरीदने की भी मंजूरी कुछ दिनों पहले दी थी। जोरावर लाइट टैंक्स को 354 की संख्या में खरीदा जाएगा। इसे भारत चीन सीमा पर तैनात किया जाना है। दरअसल, टैंक का नाम दिग्गज जनरल के नाम पर रखा गया है जिन्होंने तिब्बत में कई सफल जीत का नेतृत्व किया है। पढ़िए पूरी खबर...
यह भी पढ़ें:
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.