भारतीय सेना के लिए 70,000 असॉल्ट राइफल खरीदेगी सरकार, रक्षा मंत्रालय ने दी बड़ी मंजूरी

Published : Dec 13, 2023, 11:06 AM IST
Rajnath Singh

सार

जम्मू कश्मीर में बड़े ऑपरेशन चलाने और कॉम्बैट के लिए भारतीय सेना को और भी मजबूत किया जा रहा है। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 70,000 असॉल्ट राइफल खरीद को मंजूरी दी है। 

Indian Army Assault Rifles. भारतीय सेना की ताकत में और बढ़ोत्तरी होने वाली है क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए 70,000 Sig Sauer असॉल्ट राइफल खरीद को मंजूरी दे दी है। जम्मू कश्मीर में लगातार चलाए जाने वाले बड़े ऑपरेशंस और कॉम्बैट के लिए यह खरीद की जाएगी। इससे आतंकवाद से मुकाबला करने में भारतीय सेना को मदद मिलेगी। हाल ही में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की मीटिंग के दौरान इस खरीद को मंजूरी दी गई है। इस मूव का फायदा भारतीय सेना को आतंकवाद से लड़ाई में मिलेगा।

लंबी दूरी तक मार करने वाली राइफल जरूर

करीब दो साल पहल अमेरिकी Sig Sauer असॉल्ट राइफल्स की खेप भारत को मिली थी जिसका प्रयोग जम्मू कश्मीर में विभिन्न ऑपरेशंस के दौरान सफलतापूर्वक किया जाता है। कुछ साल पहले ही भारतीय सेना ने लंबी दूरी तक मार करने वाली राइफल की जरूरत पर बल दिया था। इसके बाद से ही असॉल्ट राइफल्स की खरीद की तैयारी की जा रही थी। इन राइफल्स की मारक क्षमता ज्यादा है जिससे भारतीय सेना को बड़ी कार्रवाई के दौरान काफी मदद मिलती है।

700 करोड़ रुपए की डील

भारतीय सेना के लिए असॉल्ट राइफल्स की खरीद के लिए इसी साल करीब 700 करोड़ रुपए की डील की गई थी। इस डील के तहत इंडियन आर्मी को 72,000 राइफल्स मिलेंगी। अमेरिका के साथ यह डील फास्ट ट्रैक प्रोसिजर के तहत की गई है। यह राइफल अमेरिकी कंपनी एसआईजी एसएयूईआर द्वारा तैयार की जा रही है। यह अमेरिका की बड़ा हथियार कंपनी है। यह हथियार पाने के बाद भारतीय सेना के पास 7 लाख एके 203 असॉल्ट राइफल के लिए प्रोसिजर शुरू हो जाएगा। यह भारत और रूस का ज्वाइंट वेंचर है। इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता और भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें

MP में BJP सरकार का शपथ-ग्रहण लाइव: भोपाल में होगा भव्य समारोह, पीएम मोदी-शाह रहेंगे मौजूद

Chhattisgarh CM शपथ ग्रहण समारोह लाइव: रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया