डिलीवरी के दौरान पेट में छोड़ दी थी पट्टी, इन्फेक्शन से महिला की मौत

Published : Oct 23, 2025, 11:34 AM IST
doctors, surgery

सार

देहरादून में सिजेरियन के दौरान पेट में पट्टी छूट जाने से हुए इन्फेक्शन के कारण ज्योति पाल नाम की महिला की मौत हो गई। पति की शिकायत पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की एक टीम बनाई है।

देहरादून: डिलीवरी के दौरान पेट में पट्टी छूट जाने से हुए इन्फेक्शन के कारण एक महिला की मौत के मामले में जांच टीम बनाई गई है। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा की अगुवाई में इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी मृतक महिला के पति प्रज्वल पाल की शिकायत पर बनाई गई है। मरने वाली महिला का नाम ज्योति पाल था।

इस दुखद घटना की शुरुआत इसी साल जनवरी में हुई थी। शिकायत में कहा गया है कि ज्योति पाल ने आई एंड मदर केयर सेंटर में सिजेरियन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया था। लेकिन, आरोप है कि सिजेरियन के दौरान डॉक्टरों ने पेट में पट्टी छोड़कर टांके लगा दिए। डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ज्योति के पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्हें उसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पेट दर्द का कारण नहीं बताया। बाद में, जब हालत बहुत खराब हो गई, तो महिला को दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहां स्कैनिंग से पता चला कि महिला के पेट में एक पट्टी थी। इसी वजह से गंभीर इन्फेक्शन हो गया था। बाद में पता चला कि ज्योति की मौत इन्फेक्शन के कारण ही हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान