दिल्ली AIIMS का हैक डेटा हो रहा रिकवर, गृह मंत्रालय ने की टॉप सिक्योरिटी ऑफिसर्स के साथ हाईलेवल मीटिंग

एम्स दिल्ली, देश के सबसे बड़े अस्पतालों में एक है। 23 नवम्बर को उसे हैक कर दिया गया था। हैकर्स ने दिल्ली एम्स के अधिकारियों से 200 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

AIIMS Delhi server hacked: एम्स दिल्ली के सर्वर हैक किए जाने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में है। मंत्रालय ने मंगलवार की देर शाम हाईलेवल मीटिंग की है। इस में आईबी, एनआईए, पुलिस के अलावा एनआईसी व एम्स के अधिकारी शामिल हुए। एक सप्ताह से एम्स का सर्वर बंद पड़ा हुआ है। 23 नवम्बर को उसे हैक कर दिया गया था। हैकर्स ने दिल्ली एम्स के अधिकारियों से 200 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हैकर्स ने कोई मांग नहीं की है। यह सरासर अफवाह है कि हैकर्स ने फिरौती के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये मांगे। एम्स दिल्ली, देश के सबसे बड़े अस्पतालों में एक है। इस मामले में एम्स प्रशासन ने दो सिस्टम एनालिस्ट को सस्पेंड कर दिया है। एम्स प्रशासन का दावा है कि हैक किया हुआ डेटा रिकवर हो रहा है। हालांकि, अभी काम मैनुअल ही हो रहा है लेकिन अगले चार दिनों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

एम्स में इलाज नहीं रूका...

Latest Videos

सर्वर हैक होने के बाद एम्स दिल्ली ने एक बयान में कहा कि डेटा रिकवरी और सर्वर को सही करने का काम चल रहा है। साइबर सिक्योरिटी को लेकर काम चल रहा है। ओपीडी, इन-पेशेंट, लैब आदि का काम मैनुअल मोड में चल रहा है। एम्स के अधिकारियों ने कहा कि संस्थान में डायग्नोस्टिक्स, लैब और ओपीडी सेवाओं को चलाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया है। एक संदिग्ध रैंसमवेयर हमले के कारण सर्वर सस्पेंड है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि जिस दिन से सर्वर डाउन हुआ है, डिजिटल रिकॉर्ड की तुलना में अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में हमने लगभग 12,000 रोगियों को दैनिक आधार पर अटेंड किया है। यह संख्या पहले से अधिक है क्योंकि मरीजों को अप्वाइंटमेंट नहीं लेना पड़ रहा है।

दिल्ली पुलिस ने साइबर सुरक्षा से जुड़ा केस दर्ज किया

दिल्ली एम्स का सर्वर हैक होने के मामले में राजधानी पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले की जांच में एनआईए भी शामिल हो गई है। जांच टीम में इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-आईएन), दिल्ली पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और मंत्रालय शामिल हैं।

हर साल होता है यहां 38 लाख मरीजों का इलाज

एम्स में हर साल करीब 38 लाख मरीजों का इलाज होता है। सर्वर हैक करने वालों ने मरीजों का डेटा भी चोरी कर लिया है। इन चोरी गए डेटा में नेताओं, नौकरशाहों और न्यायाधीशों के अलावा देश के लाखों मरीजों की हेल्थ प्रोफाइल है। 

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र और कर्नाटक का एक-दूसरे के गांवों पर दावा से बढ़ा विवाद, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

कॉलेजियम सिस्टम पर कानून मंत्री की टिप्पणी से SC नाराज, बोला-हमें निर्णय लेने पर मजबूर न करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी