दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत... जिम, सिनेमा और स्विमिंग पूल पूरी तरह बंद, जानें कहां क्या पाबंदियां लगाई गईं

Published : Dec 28, 2021, 05:09 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 05:17 PM IST
दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत... जिम, सिनेमा और स्विमिंग पूल पूरी तरह बंद, जानें कहां क्या पाबंदियां लगाई गईं

सार

कोरोना (Covid 19)  और ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही है। सोमवार को यहां मिनी लॉकडाउन लागू कर दिया गया। नाइट कर्फ्यू के अलावा जिम, सिनेमा आदि बंद कर दिए गए। ऑफिस और दुकानों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई हैं।

नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) देश के 21 राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग के बाद दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लागू की हैं। जानें क्या बंद रहेगा और क्या खुला...

पूरी तरह से बंद
- एक बार फिर से जिम पूरी तरह से बंद होंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल भी बंद कर दिए गए हैं। 
- दिल्ली के सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद हो गए हैं। 
- थिएटर, बैंक्वेट हाल, एंटरटेनमेंट पार्क भी बंद रहेंगे।

यहां ऑड-इवन फॉर्मूला 
- शॉपिंग मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खुले रहेंगे।
-दुकानें ऑड इवन के आधार पर पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
- हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडरों के साथ एक साप्ताहिक बाजार ही खुल सकेगी। 
-रेस्त्रां और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे
-होटल खुलेंगे।
- हेयर कटिंग सैलून खुले रहेंगे। खुलेंगी

मेट्रो, बस और सार्वजनिक परिवहन
-दिल्ली मेट्रो और बसों में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे। खड़े होकर सफर की की इजाजत नहीं।
- सवारी, आरटीवी में 11 लोग ही सफर कर सकेंगे।
- ऑटो, ई रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी- कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5।

ऑफिस 
- प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को ही आने की इजाजत होगी।
- दिल्ली सरकार के ऑफिस में ए ग्रेड 100 फीसदी अफसर आएंगे। बाकी 50 फीसदी स्टाफ ही ऑफिस आएगा।

स्कूल :  दिल्ली के सभी स्कूल बंद होंगे।  

कब लागू होता है यलो अलर्ट 
‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। इसके अलावा लगातार सात दिनों तक 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें।
इसमें नाइट कर्फ्यू, स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों व सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसी पाबंदियां लगाई जाती हैं।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का खाका
दिल्ली के एक्शन प्लान को चार कलर कोड में बांटा गया है। यानी चार लेवल बनाए गए हैं। पहला लेवल का कलर कोड पीला है। दूसरा लेवल अंबर कलर कोड का है। तीसरा लेवल ओरेंज और चौथा लेवल रेड कलर का है। चौथा लेवल ज्यादा केसों की स्थिति को दिखाता है और उस स्थिति में लगभग सब कुछ बंद हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...


केंद्र ने कहा- बच्चों को टीका लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दें, 3 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते