दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री बैन, जानें किन्हें मिली राहत?

Published : Oct 28, 2025, 06:37 AM IST
delhi bs6 ban commercial truck

सार

क्या आपकी गाड़ी अब दिल्ली नहीं जा पाएगी? 1 नवंबर से लागू होने जा रहा सख्त वाहन बैन! ट्रांसपोर्ट विभाग ने नोटिस जारी किया। BS-IV ट्रकों को 31 अक्टूबर 2026 तक अस्थायी राहत, प्रदूषण घटाने के लिए CAQM ने लागू किया सख्त नियम। जानिए किन-किन को मिली राहत?

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हवा फिर से जहरीली होती जा रही है। राजधानी की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है और अब सरकार ने इसे रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में BS-VI नियमों का पालन न करने वाली सभी कमर्शियल माल गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी गई है। इस फैसले के पीछे कारण है- दिल्ली की बिगड़ती हवा और लगातार बढ़ता प्रदूषण स्तर। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने दिल्ली की सीमाओं पर BS-VI मानक वाली गाड़ियों के अलावा बाकी सभी कमर्शियल ट्रकों की एंट्री रोकने के आदेश दिए हैं।

कौन-सी गाड़ियां अब दिल्ली में नहीं आ पाएंगी?

CAQM के आदेश के मुताबिक, दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI स्टैंडर्ड का पालन न करने वाली गाड़ियां, जैसे कि पुराने डीजल ट्रक और BS-IV से नीचे की गाड़ियां, अब दिल्ली में नहीं आ पाएंगी। ये गाड़ियां प्रदूषण का बड़ा कारण मानी जाती हैं और सर्दी के मौसम में जब स्मॉग बढ़ता है, तो हवा और खराब हो जाती है।

किन गाड़ियों को मिलेगी एंट्री की छूट?

हालांकि सभी वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई है। दिल्ली में रजिस्टर्ड BS-VI कंप्लायंट गाड़ियां, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को एंट्री की अनुमति दी गई है।  इसके अलावा, BS-IV कमर्शियल गाड़ियों को 31 अक्टूबर 2026 तक अस्थायी राहत दी गई है। यानी अगले एक साल तक ये गाड़ियां ट्रांजिशनल व्यवस्था के तहत दिल्ली में आ-जा सकेंगी।

क्या BS-IV ट्रकों को मिलेगी और मोहलत?

  • ट्रांसपोर्टर्स को उम्मीद थी कि दिल्ली सरकार BS-IV गाड़ियों को दी गई छूट को बढ़ा देगी, लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है।
  • ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रमुख भीम वधावा ने बताया कि अब उनके पास सिर्फ एक साल का समय है।

वहीं, ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राजेंद्र कपूर ने कहा कि वे जल्द ही एक मीटिंग कर यह तय करेंगे कि क्या इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जाए।

GRAP क्या है और इससे क्या फर्क पड़ेगा?

  • दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) पहले से लागू है, जो प्रदूषण के स्तर के हिसाब से सख्त कदम उठाने का नियम तय करता है।
  • अगर हवा और ज्यादा खराब हुई, तो गाड़ियों पर और ज्यादा सख्ती बढ़ाई जाएगी।
  • CAQM ने साफ कहा है कि ये प्रतिबंध GRAP के अलग-अलग चरणों के दौरान लागू रहेंगे।

क्यों जरूरी है BS-VI कंप्लायंट गाड़ियां?

BS-VI गाड़ियां पुराने BS-IV वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण करती हैं। इनके इंजन में एडवांस टेक्नोलॉजी होती है, जिससे धुएं में हानिकारक तत्व बहुत कम निकलते हैं। इसी वजह से सरकार धीरे-धीरे पुराने मानक की गाड़ियों को हटाकर BS-VI स्टैंडर्ड को पूरी तरह लागू करना चाहती है।

क्या आपकी गाड़ी अब दिल्ली में नहीं जाएगी?

  • अगर आपकी गाड़ी BS-VI कंप्लायंट नहीं है, तो 1 नवंबर के बाद आपको दिल्ली की सीमा पर रोका जा सकता है।
  • यह कदम भले ही ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए मुश्किल भरा हो, लेकिन राजधानी की हवा को साफ रखने के लिए बेहद जरूरी है।
  • सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ BS-VI या क्लीन एनर्जी गाड़ियां ही चलें, ताकि प्रदूषण पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला