
Yograj Singh Controversial Statement: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। योगराज सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले को संत कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में योगराज सिंह कहते हैं- शस्त्र अपने पास रखें और चलाना सीखें क्योंकि आगे बहुत मुश्किल समय आने वाला है।
सोशल मीडिया पर योगराज सिंह का वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में योगराज सिंह संगत को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद गुरुद्वारा कमेटी ने उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया।
बता दें कि योगराज सिंह पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। वे नियमित रूप से मीडिया व इंटरव्यू में बयान देते रहते हैं, जिनमें उन्होंने अपनी व्यक्तिगत भावनाएं, अनुभव और आरोप शेयर किए हैं। उनके ज्यादातर बयान सामाजिक रूप से संवेदनशील रहे हैं, जिनकी वजह से कई बार विवाद खड़ा हुआ है। जानते हैं, उनके कुछ विवादित बयानों के बारे में।
1- हिंदी भाषा ऐसी लगती है जैसे कोई औरत बोल रही हो, इसलिए पुरुषों को हमेशा पंजाबी जैसी भाषा बोलनी चाहिए।
2- जनवरी 2025 में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में योगराज सिंह ने कहा, “अगर आप पत्नी को ताकत देंगे तो वह आपका घर बर्बाद कर देगी। मुझे खेद है कि इंदिरा गांधी ने इस देश को चलाया और इसे बर्बाद कर दिया।”
3- योगराज सिंह ने एक बार कहा, कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर किया था और वे पिस्तौल लेकर उनके घर गए थे। यहां तक कि उन्होंने कहा था, "मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।"
4- अक्टूबर 2025 में योगराज सिंह ने एमएस धोनी और विराट कोहली को "पीठ में छुरा घोंपने वाले" कहा और आरोप लगाया कि टीम की इंटर्नल पॉलिटिक्स ने युवराज सिंह के करियर को नुकसान पहुंचाया और उन्हें संन्यास लेना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा था कि सचिन तेंदुलकर ही उनके बेटे के एकमात्र सच्चे दोस्त थे।
5- सितंबर 2025 में योगराज सिंह ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उन्होंने अपने बेटे युवराज को पत्नी चुनते समय "नस्ल बदलने" की सलाह दी थी, और विदेशी मूल के व्यक्ति से शादी करने को कहा था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.