
Arvind Kejriwal met Satyendra Jain: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की है। जेल के बाथरूम में गिरने की वजह से उनके सिर में चोट लग गई थी। पिछले एक साल से डॉ.सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनको अरेस्ट किया था। पिछले कुछ दिनों में उनका वजन अचानक 35 किलो कम होने और बाथरूम में गिरने की वजह से सिर में चोटें आई थी। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सिर में ब्लड क्लाटिंग हुई है। उधर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती जैन को उनके मेडिकल ग्राउंड पर कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।
केजरीवाल ने अस्पताल में की डॉ.सत्येंद्र जैन से मुलाकात
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डॉ.सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। फोटोज में दोनों बात करते और एक दूसरे को गले लगाकर संवेदना प्रकट करते नजर आए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि एक बहादुर नायक से मुलाकात हुई। तस्वीरों में जैन के सिर पर पट्टी बंधी है। बाएं हाथ में बैंडेज बंधा है। डॉ.जैन का इलाज लोकनायक अस्पताल में चल रहा है। कथित तौर पर उनके सिर में चोट के कारण खून का थक्का जम गया है। पूर्व मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी हैं डॉ.सत्येंद्र जैन
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा एक साल पहले अरेस्ट किए गए आप सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर शनिवार को अंतरिम जमानत दे दी गई। हालांकि, कोर्ट ने उनको दिल्ली से बाहर जाने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नहीं छोड़ना चाहिए। दरअसल, एक साल पहले सीबीआई ने जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सीबीआई के एफआईआर में आरोप है कि पूर्व मंत्री ने 2015 और 2017 के बीच आय से अधिक चल संपत्ति अर्जित की थी। शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ जैन ने भी फरवरी में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.