अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दी जाए या नहीं एम्स मेडिकल बोर्ड करेगा तय, कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से परामर्श याचिका की खारिज

केजरीवाल ने बीते हफ्ते दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में भी गुहार लगाई है कि उनको इंसुलिन आपूर्ति के लिए जेल प्रशासन को डायरेक्शन दिया जाए। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 22, 2024 10:12 AM IST / Updated: Apr 22 2024, 11:56 PM IST

Kejriwal on Tihar Jail administration: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि 31 दिनों से उनकी इंसुलिन को रोक दिया गया है। जेल अधिकारी लगातार झूठे और निराधार आरोप लगा रहे हैं। जेल प्रशासन सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारों पर उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। केजरीवाल ने बीते हफ्ते दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में भी गुहार लगाई है कि उनको इंसुलिन आपूर्ति के लिए जेल प्रशासन को डायरेक्शन दिया जाए। सोमवार को कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुनाते हुए एम्स को मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया। कोर्ट ने एम्स से रिपोर्ट मांगने के साथ निजी डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परामर्श की याचिका को खारिज कर दिया। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था।

कोर्ट ने याचिका कर दी खारिज

Latest Videos

राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की याचिका को खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि एम्स दिल्ली मेडिकल बोर्ड का गठन करे ताकि यह पता चल सके कि उन्हें शुगर लेवल कंट्रोल के लिए इंसुलिन की जरूरत है या नहीं। इसके अलावा उनके अन्य मेडिकल जरुरतों का भी बोर्ड पता लगाएगा। स्पेशल जज कोवरी बावेजा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करने की आवश्यकता नहीं है। एम्स मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट देगा।

उधर, मामला तूल पकड़ने के बाद जेल प्रशासन ने दावा किया कि केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एम्स के सीनियर डॉक्टर्स से परामर्श दिलाया गया। डॉक्टर ने सबकुछ ठीक होने की बात कही और इंसुलिन नहीं बढ़ाई। जबकि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एम्स के डॉक्टर्स ने कभी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों के बयान झूठे हैं। मैं रोजाना इंसुलिन मांग रहा हूं। मैंने ग्लूकोमीटर रीडिंग (दिन में तीन बार) दिखाई। और उन्हें बताया कि शुगर लेवल हाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने कभी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मेडिकल डेटा और मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद ही कुछ कहेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump