चीन को खुफिया जानकारी देने वाले फ्रीलांस पत्रकार राजीव की जमानत याचिका दिल्ली की एक कोर्ट ने की खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा (Freelance journalist) की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। राजीव को दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने 19 सितंबर को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने राजीव की याचिक को अस्वीकार करते हुए कहा कि, अगर आरोपी को इस समय जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह जांच में बाधा डालने का प्रयास कर सकता है। आरोपी पत्रकार राजीव के साथ पुलिस ने उसके दो विदेशी साथियों को भी गिरफ्तार किया था जिनमें एक नेपाल का नागरिक है और दूसरी चीनी महिला है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 1:51 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा (Freelance journalist) की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। राजीव को दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने 19 सितंबर को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने राजीव की याचिक को अस्वीकार करते हुए कहा कि, अगर आरोपी को इस समय जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह जांच में बाधा डालने का प्रयास कर सकता है। आरोपी पत्रकार राजीव के साथ पुलिस ने उसके दो विदेशी साथियों को भी गिरफ्तार किया था जिनमें एक नेपाल का नागरिक है और दूसरी चीनी महिला है।

दरअसल, राजीव के पास से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को देश की रक्षा से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज मिले थे जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच के बाद राजीव को स्पेशल सेल ने छह दिनों की पुलिस कस्टडी में रखा था। आरोपी पत्रकार ने जहां से गोपनीय दस्तावेज प्राप्त किए थे उसके बारे में पूछताछ की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के परिवार वालों से भी सामान्य पूछताछ हो चुकी है। राजीव शर्मा जिस व्यक्ति से फोन पर सबसे अधिक संपर्क में था उससे भी पूछताछ हो चुकी है। इसके अलावा आरोपी का ईमेल अकाउंट और मोबाइल को भी पुलिस ने जांच के लिए खंगाला है। आरोपी पत्रकार राजीव नई दिल्ली का रहने वाला है।

यूट्यूब चैनल चलाते हैं राजीव

बता दें शर्मा एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसपर उन्होंने दो वीडियो अपलोड किए थे। आठ मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा था कि भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुए समझौते के बाद भी दोनों देशों के बीच शांति का रास्ता बहुत मुश्किल भरा है। अभी भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मॉस्को में दो विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत के अनुसार सब कुछ खत्म हो जाएगा।

ग्लोबल टाइम्स के लेख में क्या कहा था?

यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया, द ट्रिब्यून और सकाल टाइम्स के साथ काम कर चुके शर्मा ने हाल ही में चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के लिए 7 सितंबर को एक लेख लिखा था। लेख में उन्होंने कहा था कि 5 मई की रात से द्विपक्षीय संबंधों में लगातार गिरावट ने एक ही झटके में पिछले वर्षों के सभी राजनयिक लाभ को व्यावहारिक रूप से खत्म कर दिया। साल 1962 के बाद से दोनों पक्षों के बीच सामान्य संबंधों के लिए वर्तमान संकट सबसे बड़ा खतरा है। उनका आम उद्देश्य अपने लोगों के लिए एक बेहतर और शांतिपूर्ण भविष्य का निर्माण करना होना चाहिए न कि एक दूसरे के खिलाफ सैन्य निर्माण बनाए जाए।

Share this article
click me!