गोगामेड़ी हत्याकांड: ये हैं तीनों शूटर जिन्होंने किया करणी सेना चीफ का मर्डर, चंड़ीगढ़ से चढ़े हत्थे

राजस्थान के बहुचर्चिस करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Gogamedi Murder Case. दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चंडीगढ़ के एक ठेके से सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के दोनों मुख्य आरोपी भी हैं। दोनों मुख्य आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का ईनाम भी रखा था।

72 घंटे में हुई मुख्य आरोपियों की गिरफ्तार

Latest Videos

श्री राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को आखिर 72 घंटे में राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने तलाश ही लिया है। गोगामेड़ी के हत्यारे को दिल्ली पुलिस की मदद से चंडीगढ़ से दबोचा गया है। वहां से उनको लेकर जयपुर पुलिस जयपुर के लिए रवाना हो गई है। दोनों हत्यारे अपने एक दोस्त के यहां पर छुपे हुए थे। दोस्त के पास शराब का ठेका था, वहीं पर दोनों फरारी काट रहे थे। यह सब कुछ शांत होने के बाद दोनों देश छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

राजस्थान पुलिस को दी गई थी चुनौती

इस हत्याकांड में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित गोदारा ने इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली थी और राजस्थान पुलिस को चुनौती दी थी। राजस्थान पुलिस ने इस केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। जिसका इंचार्ज आईपीएस दिनेश एम एन को बनाया गया था। 

घर में घुसकर की गई थी गोगामेड़ी की हत्या

बीते मंगलवार दोपहर जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद बुधवार को पूरा राजस्थान बंद कर दिया गया था। बुधवार रात को राजस्थान पुलिस ने गोगामेड़ी के परिजनों को बेहतर घंटे में हत्यारे गिरफ्तार करने के लिए कहा था और आखिर पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर ही लिया।‌ रविवार दोपहर बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़े खुलासे करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-अयोध्या वंदेभारत: पीएम मोदी दिखाएंगे ग्रीन सिग्नल, इसी महीने होगा एयरपोर्ट का भी उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी