गोगामेड़ी हत्याकांड: ये हैं तीनों शूटर जिन्होंने किया करणी सेना चीफ का मर्डर, चंड़ीगढ़ से चढ़े हत्थे

Published : Dec 10, 2023, 07:27 AM ISTUpdated : Dec 10, 2023, 08:34 AM IST
shooters

सार

राजस्थान के बहुचर्चिस करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Gogamedi Murder Case. दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चंडीगढ़ के एक ठेके से सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के दोनों मुख्य आरोपी भी हैं। दोनों मुख्य आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का ईनाम भी रखा था।

72 घंटे में हुई मुख्य आरोपियों की गिरफ्तार

श्री राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को आखिर 72 घंटे में राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने तलाश ही लिया है। गोगामेड़ी के हत्यारे को दिल्ली पुलिस की मदद से चंडीगढ़ से दबोचा गया है। वहां से उनको लेकर जयपुर पुलिस जयपुर के लिए रवाना हो गई है। दोनों हत्यारे अपने एक दोस्त के यहां पर छुपे हुए थे। दोस्त के पास शराब का ठेका था, वहीं पर दोनों फरारी काट रहे थे। यह सब कुछ शांत होने के बाद दोनों देश छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

राजस्थान पुलिस को दी गई थी चुनौती

इस हत्याकांड में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित गोदारा ने इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली थी और राजस्थान पुलिस को चुनौती दी थी। राजस्थान पुलिस ने इस केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। जिसका इंचार्ज आईपीएस दिनेश एम एन को बनाया गया था। 

घर में घुसकर की गई थी गोगामेड़ी की हत्या

बीते मंगलवार दोपहर जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद बुधवार को पूरा राजस्थान बंद कर दिया गया था। बुधवार रात को राजस्थान पुलिस ने गोगामेड़ी के परिजनों को बेहतर घंटे में हत्यारे गिरफ्तार करने के लिए कहा था और आखिर पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर ही लिया।‌ रविवार दोपहर बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़े खुलासे करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-अयोध्या वंदेभारत: पीएम मोदी दिखाएंगे ग्रीन सिग्नल, इसी महीने होगा एयरपोर्ट का भी उद्घाटन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली