घने कोहरे से 17 फ्लाइट्स कैंसिल-30 उड़ानों में देरी, 2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा यहां का तापमान

घने कोहरे ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कब्जे में ले लिया है। जिसकी वजह से 17 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं और 30 उड़ानों में देरी हुई है। वहीं, कई ट्रेनें भी कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 16, 2024 2:19 AM IST / Updated: Jan 16 2024, 08:49 AM IST

Weather Updates. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का कहर जारी है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ गया जबकि 30 फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया गया है। इस वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। सड़कों की हालत और भी खराब हैं और स्ट्रीट लाइट्स का भी पता नहीं चल रहा। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी थम सी गई है और कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट की गई हैं।

कैसा है दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Latest Videos

दिल्ली की ठंड के बारे में अक्सर लोग बातें करते हैं और इस साल जिस तरह की ठंड पड़ रही है, उसने सबको हिलाकर रख दिया है। दिल्ली में सोमवार सुबस अब तक की सबसे ज्यादा ठंड रही। सोमवार को दिल्ली का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और शीतलहर की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो घने कोहरे और शीतलहर का यह प्रकोप अभी जारी रहेगा। दिल्ली के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। एनसीआर के गुरूग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी भयंकर ठंड पड़ रही है। रास्तों पर गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी है और इसी वजह से लोग अलाव के सहारे ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलीटी

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से 9 बजे तक विजिबिलीटी जीरो है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स टेकऑफ और लैंडिंग नहीं हो पा रही है। रविवार को टेकऑफ रिस्की होने की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। सोमवार को भी 1 बजे से सुबह 5 बजे तक कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हालात से निबटने के लिए तत्काल उपाय किए जा रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीएटी3 इनेबल्ड रनवे से उड़ानें जारी रखने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन इसके लिए डीजीसीए से अप्रूवल की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें

Exclusive: 7 वर्षों में 300 से 1.18 लाख हुई स्टार्टअप्स की संख्या, 47% महिला डायरेक्टर्स सभाल रहीं कंपनियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया
Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja