गैस चैंबर बनी राजधानी: दिल्ली मेट्रो चलाएगी 20 एक्स्ट्रा ट्रेन, 2 दिन के लिए स्कूल बंद

Published : Nov 03, 2023, 06:59 AM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 09:58 AM IST
Corona, corona epidemic in Delhi, corona death, delhi metro guidelines

सार

दिल्ली मेट्रो ने प्रदूषण कम करने के लिए शुक्रवार के 20 एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो पहले से 40 एक्स्ट्रा ट्रेनें सोमवार से शुक्रवार को चला रही है।

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली की हालत गैस चैंबर जैसी बन गई है। इस बीच प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा पहल किए जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार से 20 एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मेट्रो के पूरे नेटवर्क में चलाई जाएंगी।

शुक्रवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402 तक पहुंच गया। इसके चलते केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज III लगाया है। DMRC ने बयान जारी कर कहा, "दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP -III चरण लागू हो गया है। इसके मद्देनजर DMRC 3 नवंबर 2023 से अपने नेटवर्क में 20 एक्स्ट्रा ट्रेनें जोड़ेगी।"

दिल्ली मेट्रो GRAP-II लागू होने के बाद 25 अक्टूबर से पहले ही 40 एक्स्ट्रा ट्रेनें चला रही है। इन ट्रेनों को सोमवार से शुक्रवार तक चलाया जा रहा है। तीन नवंबर से दिल्ली मेट्रो 60 एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाएगी।

दिल्ली में गैर-जरूरी निर्माण कार्य बंद

केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य और राजधानी में डीजल से चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए थे। वर्तमान में दिल्ली में GRAP III लागू है। इसमें आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक होती है।

प्राथमिक स्कूल शनिवार तक ऑनलाइन पढ़ाएंगे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वायु प्रदूषण के चलते शहर के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को 3 और 4 नवंबर को ऑनलाइन मोड में बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन, गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी लगा रोक, जानिए पूरी वजह

बता दें कि GRAP के चार कैटेगरी हैं। कौन सी कैटेगरी कब लागू होगी यह AQI पर निर्भर करता है। AQI 201-300 हो तो स्टेज I लागू होता है। AQI 301-400 हो तो स्टेज II लागू होता है। इसी तरह AQI 401-450 रहने पर स्टेज III और 450 से अधिक होने पर स्टेज IV लागू होता है।

यह भी पढ़ें- हवाला कारोबार केस में केजरीवाल के मंत्री राज कुमार आनंद के घर ED ने मारा छापा

PREV

Recommended Stories

शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से किया साफ इनकार पर क्यों? वजह क्या है?
खुलने वाला है भारत का नया Apple स्टोर-क्या खास होगा इस हाई-टेक लॉन्च में? जानिए डिटेल