दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन, गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी लगा रोक, जानिए पूरी वजह

राजधानी दिल्ली में तत्काल प्रभाव से डीजल ट्रकों की एंट्री को बैन कर दिया गया है। यही नहीं सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 2, 2023 1:45 PM IST / Updated: Nov 02 2023, 10:38 PM IST

Delhi Pollution level severe category: दिल्ली सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली में तत्काल प्रभाव से डीजल ट्रकों की एंट्री को बैन कर दिया गया है। यही नहीं केंद्रीय प्रदूषण पैनल ने केंद्र शासित प्रदेश में गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी है। दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद सीवियर लेवल पर है।

ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के चरण III के हिस्से के रूप में कई अन्य उपाय भी लागू होंगे। ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान को प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए फौरी कार्रवाई के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: वो गंदे सवाल पूछ रहे थे...महुआ मोइत्रा ने संसदीय पैनल पर लगाया संगीन आरोप

गुरुवार को एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन की एक सब-कमेटी ने मीटिंग की। इसके बाद एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण से निपटने के तरीके तैयार करने का काम सौंपा गया है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 5 बजे 402 था। AQI लेवल 400 से ऊपर को गंभीर माना जाता है। यह लेवल मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव छोड़ता है। उन लोगों पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। 

हेल्थ प्रोफेशनल्स ने प्रदूषण के लेवल पर चिंता जताई है। एक्यूआई लेवल 400 के पार करने के बाद बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकता है। डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी श्वसन बीमारियों से पीड़ित नियमित रूप से दवाएं लें और बहुत जरूरी न हो तो खुले जगहों पर न निकलें।

क्या है स्टेज III के प्रतिबंध?

GRAP-III प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा, रेलवे, मेट्रो और स्वच्छता से संबंधित आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर, पूरे NCR में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध होगा। पीक आवर्स से पहले सड़कों की सफाई और धूल रोकने वाली दवाओं के साथ रोजाना पानी का छिड़काव जैसे उपाय भी किए जाएंगे। नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर नीतीश कुमार का बड़ा खुलासा, कहा- कांग्रेस को मेन रोल मिला था लेकिन…

Share this article
click me!